
NPG.NEWS
नया साल ( New Year )आने वाला है। बस साल 2023 में अब कुछ दिन शेष रह गए है। ज्यादातर लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन और वैकेशन मनाने की तैयारी में लग गए है। लेकिन कुछ लोगों को मौज-मस्ती से अलग भविष्य की चिंता सता रही है कि आने वाला साल कैसा रहेगा और खुद क्या करें कि साल 2023 में धन, अर्थ काम मौक्ष सब कुछ अच्छा फल देकर जाये।इसके लिए कुछ लोग ग्रह-नक्षत्र और कुंडली के अनुसार उपाय भी कर रहे है, लेकिन इसके अलावा हम आपको नया साल सुखद रहे और आपको कामयाबी दें आपके परिवार में प्यार बना रहें इसके लिए कुछ सरल और अच्छा उपाय है जिन्हे अपनाकर आप कामयाबी के शिखर पर पहुंच सकते हैं।इसके लिए आपको साल की शुरूआत में या पहले ही दिन कुछ चीजों को खरीदना चाहिए, जो समृद्धि का प्रतीक है।
नया साल 2023 में धन के लिए उपाय
इस साल नया साल 2023 की शुरुआत 1 जनवरी रविवार से हो रही है। मां लक्ष्मी को कमल और कमलगट्टे का माला बहुत प्रिय है। इसको पास रखने से माता रानी की कृपा बरसती है। इसलिए अगर आपके पास कमलगट्ट नही है तो उसका माला खरीदकर मंदिर में रखें । ऐसा करने से समृद्धि बढ़ती है और धनवान होते हैं।
नया साल 2023 में नकारात्मकता दूर करने के लिए उपाय
विष्णु भगवान का प्रतीक कछुआ अगर घर में रखें तो दरिद्रता दूर भागती है। कहते हैं कि अगर साल के पहले दिन घर में कछुआ प्लास्टिक का छोड़ धातु या मिट्टी कैसा भी हो ले आए तो घर में पैसे की किल्लत नहीं होती है और किस्मत चमकती है। भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी अपनी दृष्टि डालती है। घर से नकारात्मकता दूर भागती है।
नया साल 2023 में नौकरी के लिए उपाय
अगर आपके घर परिवार में नकारात्मकता हावी है। हर तरफ से परेशानी आ रही है तो पाश्चात्य ज्योतिष के अनुसार अगर घर में पिरामिड की आकृति रखी जाये तो अच्छा रहता है। इससे घर में उर्जा बनी रहती है। परिवार के सदस्यों में प्यार बना रहता है और आप तरक्की करते हैं। नौकरी में कई अवसर और प्रमोशन मिलता है।
नया साल 2023 में धन वृद्धि के लिए उपाय
घर में चांदी का हाथी लेकर आएंगे तो अच्छा रहेगा। हाथी धन-संपदा का प्रतीक है और जातक के जीवन में लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए अगर आपके पास पैसे की कमी है तो घर में इस साल 2023 में चांदी का हाथी लेकर जरूर आए और इससे घर में बैठक कक्ष में रखें।
नया साल 2023 में भरेगी तिजोरी
नये साल में घर में मोती का शंख लेकर आएंगे तो इससे गरीबी से वास्ता नहीं पड़ेगा और आप हमेशा धनवान बने रहेंगे। । मोती का शँख हमेशा धन के स्थान पर रखना चाहिए इससे धन की कमी नहीं रहता है।तिजोरी हमेशा भरी रहती है।
साल 2023 में संंबंधों में मजबूती के लिए उपाय
विष्णु भगवान को अतिप्रिय मोरपंख नये साल में लेकर आते हैं तो समृद्धि आपके द्वार से कभी नहीं जायेगी। मोरपंख पूजा कक्ष में रखेंगे तो इसके चमत्कारी प्रभाव देखने को मिलेगा और बेडरुम में लगाएंगे तो पति-पत्नी के संबंध मजबूत होंगे।
साल 2023 में जरूर आजमाये ये भी टोटके
• अगर आपके घर में शालीग्राम या लड्डू गोपाल नहीं है तो इस साल की शुरूआत में जरूर लड्डू गोपाल और शालीग्राम को घर के मंदिर में स्थान दें, ऐसा करने से समृद्धि बनी रहती है।
• इसके अलावा नए साल पर अगर आप चाहते हैं कि घर में खुशियां बनी रहें और धन-दौलत लाए तो घर में रोशनी करनी चाहिए। आपके ऊपर कोई कर्ज और मुकदमे न रहे तो घर में फूलों की झालर जरूर लगाएं।
• अगर आपकी संतान नहीं है या पुत्र की चाहत है तो पुत्र प्राप्ति के लिए फूलों के पौधे लगाएं। इससे संतान स्वस्थ और दीर्घायु होती है।
• अगर आप चाहते हैं कि आपकी नौकरी, कारोबार या रोज़गार बढ़ता जाये और आप खूब यश कमाएं तो भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करें।
