Begin typing your search above and press return to search.

New variant of Corona: फिर से लौट आया कोरोना, सिंगापुर में तबाही के बाद अब भारत पहुंचा नया कोरोना बेरिएंट, मिले इतने मामले...

New variant of Corona: एक बार फिर से कोरोना के नये वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। सिंगापुर में कोरोना की नई लहर के तबाही से पूरी दुनिया इस वक्त चिंता में है।

New variant of Corona: फिर से लौट आया कोरोना, सिंगापुर में तबाही के बाद अब भारत पहुंचा नया कोरोना बेरिएंट, मिले इतने मामले...
X
By Sandeep Kumar

New variant of Corona नई दिल्ली। एक बार फिर से कोरोना के नये वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। सिंगापुर में कोरोना की नई लहर के तबाही से पूरी दुनिया इस वक्त चिंता में है। भारत में अबतक 324 केस सामने आए हैं, जिसमें से कोरोना के नए वरिएंट केपी-1 के 34 और केपी-2 के 290 मामले सामने आए है।

मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक, इस वेरिएंट में उत्परिवर्तन तीव्र गति से होता रहेगा और यह SARS-CoV2 जैसे वायरस का प्राकृतिक व्यवहार ही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक INSACOG निगरानी संवेदनशील है और किसी भी नए प्रकार के वेरिएंट को पकड़ने में सक्षम है और वायरस के कारण बीमारी की गंभीरता में किसी भी बदलाव का पता लगाने के लिए अस्पतालों से नमूने भी लिए जाते हैं।

जानिए किस राज्य में मिले कितने मरीज

केपी1 के मामले सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 23 मामले मिले हैं। वहीं,ओडिशा (17), राजस्थान (21), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड में (16) और पश्चिम बंगाल में 36 मरीज, महाराष्ट्र (4), राजस्थान (2), गोवा (1), गुजरात (2), हरियाणा (1), उत्तराखंड (1) केपी1 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं केपी2 से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 290 है, जिनमें से सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में (148) पाए गए हैं। साथ ही दिल्ली (1), गोवा (12), गुजरात में (23), हरियाणा (3), कर्नाटक (4), मध्य प्रदेश (1) मरीज का पता चला है।

मीडिया की खबरों की माने तो स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में अभी बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है। ऐसे में घबराने वाली बात नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि इन वैरिएंट में म्युटेशन की प्रक्रिया होती रहेगी और यह कोरोना वायरस की प्रकृति भी है।

सिंगापुर में कोरोना का आतंक

इधर सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ओंग ने अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। उन्होंने गंभीर बीमारी के सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों से कहा है कि अगल पिछले 12 महीने में कोविड-19 के वैक्सीन की एक्स्ट्रा डोज नहीं लगाई है तो वो वैक्सीन लगा ले। उन्होंन आगे कहा कि जो बीमार है वो घर पर ही आराम करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story