Begin typing your search above and press return to search.

New Rule from 1st June: 1 जून से हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कैसे डालेंगे असर?

New Rule from 1st June: मई का महीना समाप्त होने जा रहा है और जून की शुरुआत होने वाली है। 1 जून से देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं।

New Rule from 1st June: 1 जून से हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कैसे डालेंगे असर?
X
By Ragib Asim

New Rule from 1st June: मई का महीना समाप्त होने जा रहा है और जून की शुरुआत होने वाली है। 1 जून से देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इन प्रमुख बदलावों के बारे में:

1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 जून 2024 को सुबह 6 बजे से नए दाम लागू होंगे। पिछले कुछ महीनों में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव हुआ है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर रही है। इस बार चुनाव खत्म होने के पहले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी की उम्मीद है।

2. एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी के दाम

एलपीजी की कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित करती हैं। 1 जून को इनकी नई कीमतें भी जारी हो सकती हैं। पिछले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कमी की गई थी।

3. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम

1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एसबीआई कार्ड के अनुसार, जून 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। इन कार्ड्स में ऑरम, एलिट, एलिट एडवांटेज, पल्स, सिम्पलीक्लिक और प्राइम आदि शामिल हैं।

4. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

1 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट अब प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी हो सकेंगे, जो पहले केवल आरटीओ के सरकारी सेंटरों में होते थे। मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टीट्यूट में अब लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का टेस्ट होगा और उन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, यदि 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पाया गया, तो उस पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और 25 साल तक लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।

5. आधार कार्ड फ्री अपडेट

यह बदलाव 14 जून से लागू होगा। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को 14 जून तक बढ़ा दिया था। इसके बाद आधार कार्ड अपडेट कराने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा। इसलिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story