Begin typing your search above and press return to search.

Nepal Protest: नेपाल में बवाल! भारत ने जताई चिंता, गोलीबारी में 20 की मौत, सरकार ने जारी की बड़ी एडवाइजरी

Nepal Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की हिंसा और नेपाली PM के इस्तीफे के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है।

Nepal Protest: नेपाल में बवाल! भारत ने जताई चिंता, गोलीबारी में 20 की मौत, सरकार ने जारी की बड़ी एडवाइजरी
X
By Ragib Asim

नई दिल्लीः नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की हिंसा और नेपाली PM के इस्तीफे के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। नेपाल में सोमवार से जारी उग्र प्रदर्शनों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक घायल हुए हैं। हालात लगातार बिगड़ते देख भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है और कहा है कि वह तजा घटनाक्रम पर बारीक नजर रखे हुए है।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, “हम नेपाल में हुई घटनाओं से दुखी हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके लिए हमारी संवेदनाएं हैं। हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” भारत ने यह भी उम्मीद जताई है कि नेपाल के सभी पक्ष संयम बरतेंगे और बातचीत व शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान तलाशेंगे।

भारतीय नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी?

भारत सरकार ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि काठमांडू और कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है, इसलिए भारतीय नागरिक गैरजरूरी यात्रा से बचें। बयान में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों को नेपाल सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।

नेपाल में क्यों भड़के हालात?

नेपाल सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया था। इसके खिलाफ छात्रों और युवाओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिए। सोमवार को संसद भवन परिसर पर कब्जे की कोशिश के दौरान पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 20 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हो गए। यह घटना नेपाल के हालिया इतिहास की सबसे बड़ी हिंसक झड़पों में शुमार किया जा रहा है।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी भारी दबाव के चलते पद छोड़ने की घोषणा कर दी है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story