Nepal Gen Z Protests: प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को लगाई आग, नेपाल के PM ने दिया इस्तीफा, देश छोड़कर भागे नेता
Nepal Gen Z Protests: नेपाल में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन गुस्से में सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है।

Nepal Gen Z Protests: नेपाल में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन गुस्से में सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है। राजधानी काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में लगाए गए कर्फ्यू को धता बताते हुए भीड़ ने कई नेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया।
हिंदू विरोधी कट्टर कम्युनिस्ट भगवान राम के अस्तित्व को अस्वीकार करने वाला अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने से इनकार करने वाला नेपाल में पाठ्यक्रम बदलकर वामपंथी पाठ्यक्रम लागू करने वाला गुरु गोरखनाथ मंदिर में नेपालियों को आने से रोकने वाला
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) September 9, 2025
और जब नेपाली युवा सोशल मीडिया पर इसका… pic.twitter.com/81NwAUTZbO
नेताओं के घरों पर हमले
Protestors storm the Nepal Parliamentpic.twitter.com/LFQSaznmHf
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 9, 2025
संसद भवन में आग
प्रधानमंत्री और उसकी सरकार भ्रष्टाचार में लगी हुई थी. प्रधामनंत्री सारे काम अपने बिजनेसमैन दोस्तों के लिए कर रहा था.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) September 8, 2025
जनता सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रही थी तो प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ही बैन कर दिया.
अब भ्रष्ट प्रधानमंत्री के खिलाफ जनता सड़क पर उतर गई.
📍नेपाल pic.twitter.com/9pAmMWWxuN
