Begin typing your search above and press return to search.

Nepal Earthquake: पीएम मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए नुकसान पर जताया दुख, मदद का दिया भरोसा

Nepal Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप के कारण हुई जनहानि और नुकसान पर दुख जाहिर करते हुए नेपाल को इस मुश्किल घड़ी में भारत की तरफ से हर संभव मदद देने की बात कही है।

Nepal Earthquake: पीएम मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए नुकसान पर जताया दुख, मदद का दिया भरोसा
X
By Npg

Nepal Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप के कारण हुई जनहानि और नुकसान पर दुख जाहिर करते हुए नेपाल को इस मुश्किल घड़ी में भारत की तरफ से हर संभव मदद देने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को एक्स ( पहले ट्विटर ) पर टैग करते हुए यह भरोसा दिया कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा,"नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। "

शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले पश्चिमी नेपाल के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें अब तक लगभग 128 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल है। अस्पतालों के बाहर घायलों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। कई मकान, स्कूल और अन्य संस्थान ध्वस्त हो गए। माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई जगह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र (NEMRC) के मुताबिक, भूकंप रात को 11.47 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र जजरकोट जिले में था। इस भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भी महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर, पटना, देहरादून आदि में भी धरती कांपी थी, जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी तरह की क्षति की जानकारी नहीं मिली है।




Next Story