Begin typing your search above and press return to search.

Nepal Ban Everest and MDH: नेपाल ने भी MDH और एवरेस्ट के मसालों पर लगाया बैन, रिपोर्ट आने तक रहेगा प्रतिबंध

Nepal Ban Everest and MDH: सिंगापुर और हांगकांग के बाद नेपाल ने भी भारतीय ब्रांड एवरेस्ट और MDH के मसालों की खपत और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Nepal Ban Everest and MDH:  नेपाल ने भी MDH और एवरेस्ट के मसालों पर लगाया बैन, रिपोर्ट आने तक रहेगा प्रतिबंध
X
By Ragib Asim

Nepal Ban Everest and MDH: सिंगापुर और हांगकांग के बाद नेपाल ने भी भारतीय ब्रांड एवरेस्ट और MDH के मसालों की खपत और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने मसालों का परीक्षण शुरू किया है। विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने बताया कि मसालों में हानिकारिक रसायन मिले होने की खबर सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। खुदरा बाजार में भी मसालों की बिक्री नहीं हो रही।

नेपाल में परीक्षण की रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध रहेगा

महाराजन ने बताया कि एवरेस्ट और MDH के मसालों में रसायन का परीक्षण चल रहा है। परीक्षण की अंतिम रिपोर्ट आने तक पाबंदी जारी रहेगी। बता दें कि एक दिन पहले ही ब्रिटेन के खाद्य मानक एजेंसी (FSA) ने भी दोनों ब्रांड के मसालों के आयात को लेकर अतिरिक्त सख्ती की है। इससे पहले अमेरिका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी दोनों ब्रांड के मसालों को जांच के दायरे में लाया गया है।

क्या है मामला?

हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने 5 अप्रैल को कहा था कि उसकी जांच में MDH समूह के 3 मसालों, मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। इसके अलावा एवरेस्ट समूह के फिश करी मसाला में भी कीटनाशक पाया गया था। CFS ने सिम शा सुई की 3 खुदरा दुकानों से इन मसालों के नमूने लिए थे। उसने विक्रेताओं को इन मसालों की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया था।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story