NCP Chief Sharad Pawar: शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान, कौन बनेगा नया एनसीपी अध्यक्ष?
NCP Chief Sharad Pawar: शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। पवार ने अभी पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है। NCP महाराष्ट्र के महा-विकास अघाड़ी गठबंधन में सहयोगी है।
NCP Chief Sharad Pawar: शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। पवार ने अभी पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है। NCP महाराष्ट्र के महा-विकास अघाड़ी गठबंधन में सहयोगी है। 4 दिन पहले गुरुवार को शरद पवार ने कहा था कि रोटी पलटने का वक्त आ गया है। किसी ने मुझसे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी है। न पलटे तो कड़वी हो जाती है। इस बयान पर अजीत पवार ने कहा कि नए चेहरों को आगे लाना NCP की परंपरा रही है।
दरअसल बीते कुछ दिनों से एनसीपी में भारी गतिरोध चल रहा था। शरद पवार के भतीजे अजित पवार को लेकर काफी गहमागहमी मची थी। बताया जा रहा था कि अजित पवार पार्टी विधायकों का बड़ा हिस्सा तोड़कर महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के साथ जा सकते हैं।
#WATCH | "I am resigning from the post of the national president of NCP," says NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/tTiO8aCAcK
— ANI (@ANI) May 2, 2023
वहीं शरद पवार लगातार कह रहे थे कि वो शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ बने रहेंगे। पार्टी में उपजे विवाद को लेकर तब गंभीर कयास लगने लगे थे जब पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कुछ रोज पहले कहा था कि आगामी 15 दिनों में महाराष्ट्र और दिल्ली की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है।
अध्यक्ष के पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि "यह नई पीढ़ी के लिए पार्टी का मार्गदर्शन करने का समय है और वह जिस दिशा में जाना चाहती है।" पवार ने अध्यक्ष पद के रिक्त पद के चुनाव पर फैसला करने के लिए एक समिति के गठन की भी सिफारिश की।
शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पड़ छोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं। खबरें थीं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एनसीपी की कमान किसके हाथों में जाती है। अजित पवार इस पड़ के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को को पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है।