Begin typing your search above and press return to search.

Naxal Attack Jharkhand: माओवादियों ने झारखंड में रेल लाइन को बम से उड़ाया, कई ट्रेनें रोकी गईं

Naxal Attack Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा क्षेत्र (Chaibasa area) में गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशनों (Goilkera-Posaita railway stations) के बीच कारो ब्रिज के पास रेल पटरी पर विस्फोट (explosion on railway track) की सूचना है।

Naxal Attack Jharkhand: माओवादियों ने झारखंड में रेल लाइन को बम से उड़ाया, कई ट्रेनें रोकी गईं
X
By Ragib Asim

Naxal Attack Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा क्षेत्र (Chaibasa area) में गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशनों (Goilkera-Posaita railway stations) के बीच कारो ब्रिज के पास रेल पटरी पर विस्फोट (explosion on railway track) की सूचना है। रिपोर्ट के अनुसार, माओवादियों (Maoists) ने बम विस्फोट (detonate the bombs) कर गोइलकेरा-पोसैता के बीच रेलवे ट्रैक (blow up railway track ) को उड़ा दिया है, जिससे हावड़ा-मुंबई रेल लाइन (Howrah-Mumbai Rail Route) पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है और कई ट्रेनें ठहर गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को यानी आज भाकपा (माओवादी) ने भारत बंद की घोषणा की है। अपने प्रभाव को दिखाने के लिए माओवादियों ने ऐसा किया है। बताया गया है कि माओवादियों ने गुरुवार रात 10 बजे के आसपास यह दुस्साहस किया। रेल पटरी पर विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस को गोइलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया।

माओवादियों ने घटनास्थल पर बैनर और पोस्टर पर फेंका है। दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक और गार्ड को सबसे पहले पटरी पर विस्फोट का पता चला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पास के रेलवे स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने फौरन रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोकवा दिया। इसके बाद रेलवे वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजे गए।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story