National Creators Award 2024: महिला दिवस पर PM मोदी ने दिया पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, मैथिली ठाकुर और जया किशोरी समेत 23 क्रिएटर्स को किया गया सम्मानित
National Creators Award 2024: देश में पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार प्रदान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को भारत मंडपम में बिहार की गायिका मैथली ठाकुर, जया किशोरी, कीर्तिका गोवंदासामी समेत 23 विजेताओं को नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया. इनमें 3 विदेशी भी शामिल है.
National Creators Award 2024: देश में पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार (National Creators Award) प्रदान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को भारत मंडपम में बिहार की गायिका मैथली ठाकुर, जया किशोरी, कीर्तिका गोवंदासामी समेत 23 विजेताओं को नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया. इनमें 3 विदेशी भी शामिल है.
20 कैटेगरीज में दिए गए अवॉर्ड्स
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके शुक्रवार सुबह दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 क्रिएटर्स को सम्मानित किया. ये नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये पहला ऐसा अवार्ड जो शायद आने वाले दिनों में बहुत प्रमुख स्थान लेना वाला है। ये इस नए युग को ऊर्जा से भर रहा है. रचनात्मकता को सम्मान देना और समाज के रोजमर्रा जिंदगी के प्रति जो संवेदनशीलता है उसको सम्मान करने का ये अवसर है। भविष्य में ये अवार्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा बनेगा. आज जिन्हें ये अवार्ड मिले मैं उन्हें बधाई देता हूं.." इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
इन क्रिएटर्स को किया सम्मानित
कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार मिला
गायक मैथली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया गया
ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान मिला.
मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार प्रदान किया गया.
आर.जे. रौनक को 'सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक रचनाकार पुरुष' पुरस्कार से सम्मनित किया गया.
कबिता सिंह (कबिताज़ किचन) को खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार प्रदान किया गया.
निश्चय को गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार मिला.
अमन गुप्ता को वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता का पुरस्कार प्रदान किया गया.
कामिया जानी को बेस्ट ट्रैवलर क्रिएटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कीर्तिका गोवंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
गौरव चौधरी को बेस्ट टेक क्रिएटर का अवार्ड मिला है.
नमन देशमुख को बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
अंकित बैयनपुरिया को बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर का अवार्ड मिला है.
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पॉपुलर इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को अवार्ड मिला है.
पीयूष पुरोहित को सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता पुरस्कार मिला है.
अरिदमन को सर्वश्रेष्ठ माइक्रो क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया है.
श्रद्धा को मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर -महिला का अवॉर्ड दिया गया है.
जान्हवी सिंह को हेरिटेज फैशन आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.