Begin typing your search above and press return to search.

Nashik Accident: सप्तश्रृंगी घाट पर भीषण हादसा, 600 फीट गहरी खाई में गिरी इनोवा कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Nashik Accident: नासिक के सप्तश्रृंगी घाट पर दर्शन से लौट रही इनोवा कार 600 फीट गहरी खाई में गिर गई। एक ही परिवार के 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत।

Nashik Accident: सप्तश्रृंगी घाट पर भीषण हादसा, 600 फीट गहरी खाई में गिरी इनोवा कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Nashik Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, यहाँ सप्तश्रृंगी किले से दर्शन कर लौट रही एक इनोवा कार 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार सभी छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर MH 15 BN 0555 बताया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी मृतक पिंपलगांव बसवंत के निवासी थे और एक ही परिवार से संबंधित थे। हादसे की खबर फैलते ही पूरे नासिक जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

भावरी झरने के पास टूटी सुरक्षा बाधा, सीधे खाई में गिरा वाहन
राजस्व विभाग से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की कार जब सप्तश्रृंगी घाट क्षेत्र में भावरी झरने के पास पहुंची, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सुरक्षा बाधा तोड़ते हुए सीधे करीब 600 फीट गहरी खाई में गिर गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कलवन रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने घटना में सभी छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।
पटेल परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सभी मृतकों की पहचान हुई
इस भीषण सड़क हादसे में पटेल परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई है। मृतकों की पहचान कीर्ति पटेल (50), रशिला पटेल (50), विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), पचन पटेल (60) और मणि बेन पटेल (70) के रूप में हुई है। सभी मृतक पिंपलगांव बसवंत के रहने वाले थे और एक ही वाहन से सप्तश्रृंगी माता के दर्शन के लिए आए थे। एक साथ पूरे परिवार के छह लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
अंधेरा और गहराई बनी रेस्क्यू में सबसे बड़ी चुनौती
घटना की सूचना मिलते ही सप्तश्रृंगी गड और वाणी पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन खाई की अत्यधिक गहराई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाइयां आईं। स्थिति को देखते हुए नासिक से विशेष बचाव दल को भी मौके पर भेजा गया। देर रात तक रेस्क्यू और जांच का काम चलता रहा।
हर रविवार उमड़ती है भक्तों की भीड़, सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
सप्तश्रृंगी देवी मंदिर में हर रविवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टियों के कारण घाट मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव काफी रहता है। इसी भीड़भाड़ और घुमावदार रास्ते के बीच यह हादसा हुआ, जिसके बाद घाट मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story