Begin typing your search above and press return to search.
MP Leader Death News: 65 की उम्र में 25 की दुल्हनिया लाने वाले पार्षद नईम खान की संदिग्ध हालत में मौत! BJP ने निकाह के बाद किया था सस्पेंड
MP News: सागर में बीजेपी नेता नईम खान की अचानक मौत, 25 साल की युवती से दूसरी शादी के एक महीने बाद उठे कई सवाल, पुलिस जांच में जुटी।

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 65 वर्षीय बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद नईम खान की अचानक मौत हो गई। खास बात यह है कि नईम खान ने महज एक महीने पहले ही 40 साल छोटी 25 वर्षीय युवती रिहाना से दूसरी शादी की थी। बताया जा रहा है कि जिस दिन उनकी तबीयत बिगड़ी उसी दिन वह अपनी पहली पत्नी के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत अचानक ज्यादा ख़राब हो गई और उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
छेड़छाड़ केस से शुरू हुई शादी तक की कहानी
नईम खान की दूसरी शादी शुरू से ही विवादों में रही। रिहाना ने कुछ समय पहले नईम खान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही सियासी हलकों में हलचल मच गई थी लेकिन कार्रवाई से पहले ही दोनों एक साथ थाने पहुंचे। इसके बाद रिहाना ने शिकायत वापस ली और दोनों ने निकाह करने की जानकारी दी। यह पूरी घटना सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गई थी।
शादी के बाद बढ़े घरेलू विवाद, पार्टी ने भी बनाई दूरी
निकाह के बाद नईम खान अपनी पहली पत्नी से अलग होकर रिहाना के साथ सागर के एक फ्लैट में रहने लगे थे। उम्र में 40 साल के बड़े अंतर को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद की खबरें सामने आती रहीं। इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में अलग-अलग शिकायतें भी दीं। मामला जब भाजपा की छवि पर असर डालने लगा, तो पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए नईम खान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
पहले बेटे की हत्या, अब रहस्यमयी मौत
नईम खान सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि पीली कोठी दरगाह ट्रस्ट के प्रमुख भी रह चुके थे। चार साल पहले उनके इकलौते बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में दरगाह ट्रस्ट के पूर्व प्रमुख समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगे थे और कई गिरफ्तारी भी हुई थी। बेटे की हत्या के बाद से ही नईम खान मानसिक रूप से टूटे हुए बताए जा रहे थे।
अचानक मौत पर उठे सवाल, पुलिस कर रही जांच
नईम खान किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थे ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके के लोग इस मौत को रिहाना के साथ उनके रिश्तों और संपत्ति विवाद से जोड़कर भी देख रहे हैं। फिलहाल सागर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
बहू का बयान: शादी के बाद से थे तनाव में
नईम खान की बहू शिखा ने मीडिया को बताया कि उनके ससुर पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर आई। उन्होंने कहा कि रिहाना से शादी के बाद से ही वह लगातार विवादों और मानसिक तनाव में चल रहे थे। परिवार का कहना है कि यह दबाव उनकी सेहत पर भारी पड़ा होगा।
Next Story
