Begin typing your search above and press return to search.

मूर्ति विसर्जन करने गया युवक लापता, इस Ganesh Mahotsav रखें इन बातों का ख्याल

Ganesh Mahotsav 2023: हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला गणेश महोत्सव आज से शुरू हो चुका है. श्रद्धालुओं ने आज गणेश प्रतिमा की स्थापना की तो कई राज्यों में मान्यतानुसार विसर्जन भी किया गया...

मूर्ति विसर्जन करने गया युवक लापता, इस Ganesh Mahotsav रखें इन बातों का ख्याल
X

मूर्ति विसर्जन 

By Manish Dubey

Ganesh Mahotsav 2023: हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला गणेश महोत्सव आज से शुरू हो चुका है. श्रद्धालुओं ने आज गणेश प्रतिमा की स्थापना की तो कई राज्यों में मान्यतानुसार विसर्जन भी किया गया.

इसी कड़ी में असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh Assam) जिले में मूर्ति विसर्जित करने के दौरान एक दर्दनाक हादसा घटने की सूचना सामने आयी है. यहां एक युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही हैै।

आज गणेश प्रतिमा स्थापना के दिन माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लापता युवक की पहचान जॉयपुर के मूल निवासी रुबुल श्रावल के रूप में की गई है। जिसकी अभी तक खोज जारी है. वहीं दूसरी तरफ आज से ganesh mahotsav 2023 के लिये मूर्ति विसर्जन भी किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक डिब्रूगढ़ के नहरकटिया में देवी मां मनसा की मूर्ति विसर्जन के दौरान कथित तौर पर युवक फिसलकर नदी में गिर गया और लापता हो गया। लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद लापता युवक की खोजबीन शुरू की गई.

पुलिस बोली प्रयास जारी है

जिले के एक आला अधिकारी ने मीडिया को बताया कि स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की एक टीम द्वारा मौके पर जाकर बचाव प्रयास शुरू किए गए हैं. श्रावल का पता लगाने के प्रयास अभी भी लगातार जारी हैं।

NPG.News की अपील

गणेश महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह रहता है. लोग धूमधाम से इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में विसर्जन के समय आपकी जिम्मेदारी हमारी है. और इसी जिम्मेदारी को अमल करते हुए आपका NPG news आपसे अपील करता है की विसर्जन के समय अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें. पानी में ज्यादा भीतर मत जाएं. हाल ही में बारिश होने से नदी तालाबों का जलस्तर में बदलाव हो सकता है. इसलिए आप भी सेफ रहें औरों को भी सलाह दें.

Next Story