मुंबई की मंदोदरी बनाम दिल्ली का रामलीला: नवरात्रि के अवसर पर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने शेयर किया ये नया वीडियो पोस्ट; सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
दिल्ली में आयोजित होने वाली लव-कुश की रामलीला में मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल निभाने वाली हैं। पूनम ने वीडियो जारी कर ऐलान किया है कि इस बार वह पूरे नवरात्रि व्रत रखेंगीं।

(NPG FILE PHOTO)
नई दिल्ली/ मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों चर्चाओं में है। मामला दिल्ली के राम लीला मैदान से जुड़ा है, जहाँ वे जल्द ही मंदोदरी का किरदार निभाने वाली है। लेकिन उनके इस किरदार से अब पूरे देश में विरोध की लहर दौड़ पड़ी है, देश के बड़े-बड़े साधु और संतों द्वारा उनको मिले इस किरदार पर आपत्ति जताई जा रही है। हिन्दू धार्मिक संगठनों ने उन्हें रामलीला से बाहर करने की मांग की है। जिसके लिए कमिटी का भी गठन किया गया है।
किरदार पर उठे सवाल, बनाई गई जांच कमेटी
हिंदू संगठनों ने पूनम पांडे के चयन को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि, पूनम की छवि धार्मिक किरदारों के अनुकूल नहीं है। इसी को लेकर रामलीला कमेटी ने एक विशेष टीम बनाई है जो इस विवाद की जांच कर रही है। हालांकि, पूनम ने इस विरोध को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सबका ध्यान खींच लिया।
नवरात्रि में व्रत रखने का ऐलान
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैंने तय किया है कि इस बार पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी ताकि तन-मन से इस किरदार को निभा सकूं।” इस वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में। लेकिन इतना तय है कि पूनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कौन निभा रहा है कौन सा किरदार?
इस बार की लव-कुश रामलीला में कई फिल्मी चेहरे नजर आएंगे। भगवान श्रीराम की भूमिका निभाएंगे किंशुक वैद्य, लक्ष्मण बनेंगे डॉ. राजन शर्मा और सीता का किरदार निभाएंगी रिनी आर्या। रावण की भूमिका में होंगे आर्य बब्बर, जो राज बब्बर के बेटे हैं। हनुमान का किरदार गुजराती थियेटर कलाकार मल्हार पांड्या निभाएंगे।
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) September 22, 2025
धारावाहिक रामायण जैसा तड़का
इस बार की रामलीला में दर्शकों को टीवी की रामायण जैसी तकनीक का अनुभव मिलेगा। कंप्यूटराइज्ड लाइटिंग, साउंड इफेक्ट्स, हनुमान का उड़ना, अग्नि तीर, समुद्र की लहरें और पुष्पवर्षा जैसे दृश्य मंच पर जीवंत किए जाएंगे। साथ ही, जादू शो, कवि सम्मेलन, कृष्ण-सुदामा नृत्य और आदिवासी बच्चों के भजन भी पेश किए जाएंगे।
यमुनापार में भव्य मंच, इंडिया गेट से होगा प्रवेश
विवेक विहार के डीडीए ग्राउंड में दर्शकों के लिए इंडिया गेट जैसे मुख्य द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। मंच को लाल किले की तरह सजाया गया है, जिसमें 50 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया गया है। तीन मंजिला मंच पर युद्ध और सांस्कृतिक दृश्य बेहद भव्य तरीके से दिखाए जाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित रामलीला
कमेटी के प्रधान सतीश लूथरा ने बताया कि, इस बार की रामलीला “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर आधारित है। 20 सितंबर से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें राधा-कृष्ण भजन संध्या और डांडिया नाइट जैसे आयोजन हुए। आज भूमि पूजन और नारद-मोह संवाद के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली की करीब 600 रामलीला कमेटियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 50 से ज्यादा जगहों पर हाईटेक मंचन होगा। सुरक्षा और आपात स्थिति के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
