Begin typing your search above and press return to search.

Mumbai News Hindi: मुंबई में 75 वर्ष के बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत, मैराथन दौड़ में थे शामिल

Mumbai News Hindi: वार्षिक टाटा मुंबई मैराथन 2024 का आयोजन करवाया गया था. मैराथन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई.

Mumbai News Hindi: मुंबई में 75 वर्ष के बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत, मैराथन दौड़ में थे शामिल
X
By Ragib Asim

Mumbai News Hindi: वार्षिक टाटा मुंबई मैराथन 2024 का आयोजन करवाया गया था. मैराथन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई. 42 किलोमीटर के इस मैराथन में दौड़ के दौरान 74 वर्षीय एक व्यक्ति सहित दो प्रतिभागी बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 22 लोगों को पानी की कमी की वजह और अन्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मृतक प्रतिभागियों की पहचान कोलकाता के सुवरदीप बनर्जी (40) और मुंबई के राजेंद्र बोरा (74) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि अनुभवी मैराथन धावक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुवरदीप बनर्जी (40) हाजी अली जंक्शन के पास गिर गए, जबकि बोरा मरीन ड्राइव के सामने एक लोकप्रिय पिज्जा जॉइंट के करीब एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर गिर गए.

प्रतिभागी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुवरदीप बनर्जी (40) ने मैराथन शुरुवात वर्ली से की. दौड़ के दौरान अचानक वो गिर गए. पुलिस उन्हें तुरंत नायर अस्पताल ले गई. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बनर्जी की मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है.

वहीं मुंबई पुलिस ने बताया कि 75 वर्षीय प्रतिभागी राजेंद्र बोरा को पूरे 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के दौरान दिल का दौरा पड़ा और अचानक बोरा मरीन ड्राइव के पास गिर गए, जिससे आसपास खड़े लोगों ने बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने उनके मौत का कारण दिल का दौरा बताया. मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं और दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.

इस दौरान टाटा मुंबई मैराथन में इथियोपिया के धावकों का दबदबा रहा. गत चैम्पियन हेले लेमी बेरहानू ने पुरुष और अबरैश मिनसेवो ने महिला स्पर्धा खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह ने सभी बाधाओं को पार करते हुए रविवार को टाटा मुंबई मैराथन में कांस्य पदक जीता जबकि कुछ साल पहले उनके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story