Mumbai fire News Today: मुंबई के टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद,आग बुझाने की मशक्कत जारी
Mumbai fire News Today: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज शुक्रवार को एक सात मंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई। खबर है कि यहां के लोअर परेल इलाके में कमला मिल परिसर की ‘टाइम्स टॉवर’ इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई।
Mumbai fire News Today: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज शुक्रवार को एक सात मंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई। खबर है कि यहां के लोअर परेल इलाके में कमला मिल परिसर की ‘टाइम्स टॉवर’ इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। इस बाबत BMC ने बताया कि आग इमारत के बेसमेंट से शुरू हुई। बाद में यह इमारत की 5वीं, 6वीं और 7वीं मंजिल तक फैल गई।
वहीं दमकल विभाग ने इसे ‘स्तर-दो’ की आग घोषित किया है और आठ दमकल गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा है। अब तक किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। घटना पर विवरण का इंतजार है।
❗️India: Huge Fire Rapidly Spreads Up Mumbai's Times Tower
— RT_India (@RT_India_news) September 6, 2024
Flames scorched the seven-storey commercial building in the city's Kamala Mill compound early on Friday. pic.twitter.com/ico9xRuyHP
जानकारी के अनुसार यह आग आज सुबह करीब 6:30 बजे लगी है। फिलहाल इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं कई लोगों के फंसे होने की सूचना आ रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए पिलहाल दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। इस आग लगने का कारण अभी भी साफ नहीं हुआ है।
बता दें कि इससे पहले बीते 29 दिसंबर 2017 को कमला मिल्स कंपाउंड में ऐसे ही एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी। तब इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी। वहीं करीब 55 लोग घायल हुए थे। कमला मिल्स दरअसल एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें लगभग 34 रेस्टोरेंट, बार और कई कंपनियों के बड़े दफ्तर मौजुद हैं।