Begin typing your search above and press return to search.

Mumbai Boat Accident: नाव हादसे का खौफनाक मंजर, 13 की मौत, 2 लापता, 2 गंभीर, 101 लोगों को बचाया गया, सामने आया घटना का Video

Mumbai Boat Accident: मुंबई में बुधवार शाम भयानक हादसा हो गया. गेटवे ऑफ इंडिया(Gateway of India) से एलीफेंटा(Elephanta) के बीच चलने वाली एक फेरी बोट को नेवी की स्पीड बोट ने टक्कर मार दी.

Mumbai Boat Accident: नाव हादसे का खौफनाक मंजर, 13 की मौत, 2 लापता, 2 गंभीर, 101 लोगों को बचाया गया, सामने आया घटना का Video
X
By Neha Yadav

Mumbai Boat Accident: मुंबई में बुधवार शाम भयानक हादसा हो गया. गेटवे ऑफ इंडिया(Gateway of India) से एलीफेंटा(Elephanta) के बीच चलने वाली एक फेरी बोट को नेवी की स्पीड बोट ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई. मरने वालों में 10 नागरिक और तीन नेवी के लोग हैं. जबकि 2 लोग लापता हैं और दो की हालत बेहद गंभीर है.

स्पीड बोट ने फेरी बोट को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, घटना बुधवार शाम चार बजे की है. नीलकमल नाम की फेरी बोट को शाम चार बजे गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव जा रही थी. इस बोट में 110 से ज्यादा लोग सवार थे थे. इसी बीच नेवी की एक स्पीड बोट को इंजन परीक्षण के लिए जा रहा था. वो अनियंत्रित हो गया और फेरी बोट से टकरा गया. स्पीड बोट के टकराने के बाद फेरी बोट के समंदर में पलट गयी. बोट पलटते ही लोगों की चीख पुकार मचने लगी.

115 लोगों को बचायता गया

इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने एयरक्राफ्ट और चार हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे. देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा. देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद 101 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया. हालाँकि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. 10 यात्री हैं और तीन नेवी के लोग हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार, मृतकों में सात पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. वही दो लोग गंभीर तौर पर घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

13 लोगों की मौत

घटना की जानकारी देते हुए नौसेना ने बताया कि, "मंगलवार दोपहर, मुंबई बंदरगाह में इंजन परीक्षण के दौरान एक भारतीय नौसेना के जहाज ने इंजन की खराबी के कारण नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप, नाव एक यात्री नौका से टकरा गई, जिसके बाद नाव पलट गई. अब तक 13 लोगों की मौत की सूचना मिली है. घटनास्थल से बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. खोज और बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया, जिसमें 4 नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना के जहाज, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस के जहाज जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए काम पर लगाए गए. अंतिम रिपोर्ट आने तक 99 लोगों को बचा लिया गया था.

प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी गई है. जिसमे लिखा है, "मुंबई में नाव दुर्घटना दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों. प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है.मुंबई में नाव दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये. घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. 50,000.

सीएम की तरफ से 5 लाख का मुआवजा

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, "मुंबई के पास अरब सागर में नीलकमल कंपनी की एक यात्री नाव का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। शाम 7:30 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 101 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. नौसेना के वाइस एडमिरल संजय जगजीत सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नौसेना के डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया है, जिनमें 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान शामिल हैं. मृतकों को मेरी श्रद्धांजलि. हम इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं. 2 घायल यात्रियों का नौसेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, नौसेना, तटरक्षक और मुंबई पुलिस द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया. बचाव अभियान में 11 नौसेना के जहाज और 4 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. खोज और बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं, और आगे की जानकारी कल दी जाएगी. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. नौसेना और राज्य सरकार दोनों एक विस्तृत जांच शुरू करेंगे.

नौसेना नौका के चालक पर केस दर्ज

फिलहाल मामले में नौसेना नौका के चालक समेत अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुंबई के साकीनाका निवासी नाथाराम चौधरी (22) की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story