Begin typing your search above and press return to search.

Muktsar Sahib Factory Blast: पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 मजदूरों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Muktsar Sahib Factory Blast: पंजाब के मुक्तसर साहिब(Muktsar Sahib) इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. पटाखा बनानी वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है.

Muktsar Sahib Factory Blast: पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 मजदूरों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
X
By Neha Yadav

Muktsar Sahib Factory Blast: पंजाब के मुक्तसर साहिब(Muktsar Sahib) इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. पटाखा बनानी वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं.

पटाखा फैक्ट्री में धमाका

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना लांबी विधानसभा क्षेत्र के सिंहवाला गांव में हुई. मुक्तसर साहिब इलाके में लांबी के पिड सिंह वाला में पटाखा फैक्ट्री में रात 12 से 1 बजे के बीच ब्लास्ट हुआ है. यह दो मंजिला थी. फैक्ट्री में कुल 40 लोग काम करते थे. फैक्ट्री में काम करने वाले अधिकतर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे. रात की शिफ्ट के बाद सभी लोग सो रहे थे. तभी अचानक धमाका हुआ. धमाका होते ही फैक्ट्री कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.

पांच लोगों की मौत

कई मजदुर फैक्ट्री के मलबे में दब गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. मलबे में से शवों को निकला गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. सभी के शव निकाल लिए गए है. जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए बठिंडा के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

पटाखा फैक्ट्री संचालक फरार

पटाखा फैक्ट्री संचालक का नाम तरसेम सिंह बताया जा रहा है. पटाखा फैक्ट्री संचालक अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है. वह फरार बताया जा रहा है. साथ ही फैक्ट्री के दस्तावेज भी अभी तक नहीं मिल पाए है. वहीँ, पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जसपाल सिंह ने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज एम्स, बठिंडा में चल रहा है. घायलों की हालत स्थिर है. हादसे किस वजह से उसका पता नहीं चल सका है. उसकी जांच की जा रही है. फैक्ट्री संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story