Begin typing your search above and press return to search.

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए कैसे हुई माफिया की मौत, हुआ खुलासा

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को आज गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उधर पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए कैसे हुई माफिया की मौत, हुआ खुलासा
X
By Ragib Asim

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को आज गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उधर पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. बता दें कि 8 राज्यों के 60 अलग-अलग मामलों में जेल में बंद मुख्तार का गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने दम तोड़ दिया.

रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने पीटीआई को बताया कि मेडिकल काॅलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई. इससे पहले उनके परिवार के सदस्य मुख्तार को धीमा जहर देने की बात कह रहे थे. इस बात का खंडन स्वयं मुख्तार ने भी किया था. जब वह आखिरी बार अपने बेटे उमर से बात कर रहा था.

रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज के पांच डाॅक्टरों के एक पैनल द्वारा मुख्तार के शव का पोस्टमाॅर्टम किया गया. जब पोस्टमाॅर्टम किया गया उस समय छोटा बेटा उमर अंसारी अंदर ही था. बता दें कि मुख्तार के शव को शनिवार सुबह गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. उसका शव उसके पिता केे पास ही दफन किया जाएगा.

मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार अंसारी की मौत पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर शुक्रवार को मामले की मजिस्ट्रेट जांच केे आदेश दिए गए. उधर मौत के बाद अंसारी केे परिवार ने आरोप लगाया कि बांदा जेल में मुख्तार को धीमा जहर दिया गया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बांदा के कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मामले की जांच के लिए गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

कौन हैं मुख्तार अंसारी?

मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार पूर्व विधायक थे और 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे थे. उनके खिलाफ 60 से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित थे. उन्हें सितंबर 2022 से आठ मामलों में यूपी की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद थे. अंसारी का नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 66 गैंगस्टरों की लिस्ट में था. उनके परिवार वालों ने पहले आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है.

अफजाल अंसारी ने मंगलवार को दावा किया, ''मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें जेल में खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था. ऐसा दूसरी बार हुआ. करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था. और हाल ही में 19 मार्च यानी 22 मार्च को उन्हें दोबारा जहर दिया गया.''उनकी वकील ने बाराबंकी की एक अदालत में दावा किया था कि मुख्तार को "स्लो पॉइजन" दिया जा रहा है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story