Begin typing your search above and press return to search.

MP News: मतदान करते समय लिया फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा भारी, दो लोगों पर FIR दर्ज

MP News: कटनी पुलिस (Katni Police) ने लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले मतदान (Voting) की गोपनीयता भंग (Breach of Confidentiality) करने वाले 2 लोगों (Two People) के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया है।

MP News: मतदान करते समय लिया फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा भारी, दो लोगों पर FIR दर्ज
X
By Ragib Asim

MP News: कटनी पुलिस (Katni Police) ने लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले मतदान (Voting) की गोपनीयता भंग (Breach of Confidentiality) करने वाले 2 लोगों (Two People) के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया है। मामला खजुराहो लोकसभा क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले का है, जहां मुड़वारा विधानसभा (Mudwara Assembly) से एक पुरुष और बहोरीबंद विधानसभा से महिला मतदाता पर धारा 188 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 के तहत एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई।

दरअसल, कुठला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डिठवारा निवासी आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा मतदान केंद्र के अंदर जानकर वोट देते वक्त की फोटो खींचते हुए उसे सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसकी शिकायत सीएम राइज विद्यालय बड़वारा के शिक्षक उमेश रनगिरे ने करते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और मतदान की गोपनीयता का भंग करना बताया है। जिसके बाद कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे ने मामले की जांच करते हुए आशीष त्रिपाठी पर मामला दर्ज किया है।

ऐसा ही एक और मामला बहोरीबंद विधानसभा के स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र से समाने आया। जहां, बीजेपी नेत्री रानी दुबे ने मतदान बूथ के अंदर की फोटो खींच भाजपा से जुड़े ग्रुप में शेयर की थी। इसे लेकर स्थानीय पुलिस ने महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं केस दर्ज किया है। बता दें इस बार जिला प्रशासन ने ऐसे प्रकरण से बचने के लिए मतदाताओं को मोबाइल फोन बाहर रखकर वोट करने की अपील की थी, इसके बाद भी लोग इस तरह की चीजों से बाज नहीं आए। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story