Begin typing your search above and press return to search.

MP Fire News: शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

MP Fire News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के कलेक्ट्रेट ऑफिस में 17 मई की रात आग लग गई थी, जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह 5 बजे मिली।

MP Fire News: शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
X
By Ragib Asim

MP Fire News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के कलेक्ट्रेट ऑफिस में 17 मई की रात आग लग गई थी, जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह 5 बजे मिली। इस दौरान आग में कई विभागों की फाइलें जलकर खाक हो गईं। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ होगा, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि आग दो युवकों ने लगाई थी।

18 मई की सुबह 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के कई कक्षों से धुंआ उठता देख सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग को नियंत्रित करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद सुबह 8 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने जांच के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश युवक नजर आए, जो कि कलेक्ट्रेट परिसर में जाते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो 17 मई की रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने बैग टांगा हुआ है। दोनों युवक कलेक्टर ऑफिस की शिकायत शाखा के पीछे की खिड़की पर पहुंचे।

आरोपियों ने पेट्रोल की बोतल से खिड़की में पेट्रोल छिड़का और माचिस से वहां आग लगा दी। इस दौरान तेज धमाका होने पर दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। इस घटना में कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा, शिकायत शाखा, भू-अर्जन शाखा, नाजिर शाखा, और स्टेशनरी के कक्षाओं में आग लग गई। इन शाखाओं में रखे संबंधित सभी रिकॉर्ड आग की चपेट में आने से जल गए।

कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने बताया कि आग नाजिर के स्टोर रूम और नजूल के कुछ हिस्सों में लगी है। भू-अर्जन के रिकॉर्ड सुरक्षित हैं और कुछ रिकॉर्ड ऑनलाइन है जिसे रिकवर किया जा सकता है। पुलिस के मुताबिक, एडीएम की अध्यक्षता में एक टीम बनाई जाएगी जो कि पूरे मामले की जांच करेगी कि रिकॉर्ड कैसे जले और किस-किस रिकॉर्ड का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दो युवक सीसीटीवी में कैद हुए हैं जिन्होंने आग भड़काई है। फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है और प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story