Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime News Hindi: ट्रांसफर के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

MP Crime News Hindi: मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में एक थाना प्रभारी (T.I) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, अनुपपुर कोतवाली में तैनात संतोष कुमार उद्दे ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

MP Crime News Hindi: ट्रांसफर के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
X
By Ragib Asim

MP Crime News Hindi: मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में एक थाना प्रभारी (T.I) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, अनुपपुर कोतवाली में तैनात संतोष कुमार उद्दे ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संतोष कुमार का कल ही अनुपपुर से सिवनी के लिए ट्रांसफर हुआ था। संतोष कुमार टीआई थे। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन टीआई के इस कदम ने पुलिस महकमें को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि संतोष कुमार उद्दे काफी सुलझे हुए और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे उमरिया जिले में काफ़ी समय तक पदस्थ रहे हैं। वे चंदिया और मानपुर के थाना प्रभारी के रुप में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।

कुछ दिन पहले ही उनका तबादला अनुपपुर जिले के लिए किया गया था और कल ही पुलिस विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में उनका तबादला अनुपपुर से सिवनी के लिए किया गया था। नए थाने में आमद देने से पहले टीआई ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है।

संतोष कुमार उद्दे ने सुसाइड क्यों किया इसकी आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि वे जल्दी-जल्दी हो रहे अपने ट्रांसफर से दुखी थे। बताया जा रहा है कि बार-बार ट्रांसफर से वे परेशान चल रहे थे।

बता दें कि संतोष कुमार उद्दे अनुपपुर से पहले उमरिया जिले के मानपुर में पदस्थ थे। वे अनुपपुर में अभी हाल में ही आए थे। यहां पर कुछ समय ही बीता था कि एक बार फिर से उनका ट्रांसफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतोष कुमार के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। परिजनों का बयान अभी सामने नहीं आया है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story