Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime News: नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड, छात्रा की शिकायत पर अफसर के खिलाफ FIR दर्ज

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन छात्राओं से जॉब के बदले एक रात साथ में बिताने की मांग का घिनौना मामला सामने आया है।

MP Crime News: नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड, छात्रा की शिकायत पर अफसर के खिलाफ FIR दर्ज
X
By Ragib Asim

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन छात्राओं से जॉब के बदले एक रात साथ में बिताने की मांग का घिनौना मामला सामने आया है। बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार ने छात्राओं को व्हाट्सएप पर मैसेज कर यह मांग की। उसने लिखा कि जॉब चाहिए तो एक रात साथ में बितानी पड़ेगी। इस पूरे मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ती है। तीन जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश राज्य बीज निगम में इंटरव्यू के लिए पहुंची थी। इस दौरान भोपाल से आए प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार ने उनका इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किया।

पीड़ित छात्रा को व्हाट्सएप पर आरोपी ने लिखा कि मैं आपका सिलेक्शन करवा सकता हूं। इससे मुझे क्या फायदा होगा? इसके बाद आरोपी ने छात्रा को कॉल किया। उसके बाद बैकग्राउंड और पर्सनल डिटेल जानी। उसके बाद आरोपी ने नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड रख दी। उसने कहा कि एक घंटे में हां या ना का जवाब दे देना। छात्रा ने बताया कि उसके अलावा दो लड़कियों को भी ऐसे ही मैसेज आरोपी ने भेजे हैं।

क्राइम ब्रांच डीएसपी सियाज केएम ने बताया कि तीन जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे। पीड़ित छात्रा सहित कई छात्राओं ने इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आया आरोपी संजीव कुमार भी शामिल था। इंटरव्यू के दौरान आरोपी संजीव कुमार ने छात्राओं को व्हाट्सएप पर घिनौनी हरकत करते हुए सेक्स की डिमांड की है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने धारा 354-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने दो और छात्राओं को भी यही मैसेज भेजा है। छात्रा ने मैसेज डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था जो क्राइम ब्रांच को उपलब्ध करवाया गया है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story