Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Monsoon Update: केरल से उत्तराखंड तक भारी बारिश का कहर, दिल्ली में अब भी इंतज़ार! कब मिलेगी राहत? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Delhi Monsoon Update: IMD ने केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि दिल्ली में अब भी मानसून की राह देखी जा रही है। जानें पूरे देश का मौसम हाल।

Delhi Monsoon Update: केरल से उत्तराखंड तक भारी बारिश का कहर, दिल्ली में अब भी इंतज़ार! कब मिलेगी राहत? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
X
By Ragib Asim

Delhi Monsoon Update: भारत में मानसून ने लगभग पूरे देश में दस्तक दे दी है, मगर राजधानी दिल्ली अब भी बादलों की कृपा का इंतजार कर रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं दिल्ली NCR में हल्की बारिश और बादलों की संभावना जताई गई है।

देशभर में कहां-कहां बरसेंगे बादल?

IMD के अनुसार 3 जुलाई तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अच्छी बारिश का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में लगातार हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

उमस और गर्मी से मिली राहत

बिहार में बारिश की शुरुआत ने 13 जिलों में राहत पहुंचाई है, वहीं 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ बारिश का अनुमान है। राजस्थान में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे नदियां-नाले उफान पर हैं।

दिल्ली को कब मिलेगी राहत?

राजधानी में मानसून के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है। फिलहाल शनिवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।

पहाड़ों में बढ़ा खतरा

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। चिनाब नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं और बगलिहार डैम ओवरफ्लो हो चुका है। हिमाचल के कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में 29 जून से भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी है। कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

IMD ने लोगों से अपील की है कि नदियों, पहाड़ों और जल निकायों के पास जाने से बचें। पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं। दिल्ली वालों को कुछ और दिन इंतजार करना होगा, लेकिन अच्छी खबर ये है कि मानसून अब दूर नहीं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story