Begin typing your search above and press return to search.

Monkeypox cases in India: कोरोना के बाद मंकीपॉक्स का कहर, भारत में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट, बॉर्डर और एयरपोर्ट पर शुरू हुई निगरानी

Monkeypox cases in India: दुनिया के कुछ देशों में मंकीपॉक्स का नया खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, भारत फिलहाल इस संक्रामक रोग से अछूता है, लेकिन सरकार ने अन्य देशों में बढ़ते मामलों के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है।

Monkeypox cases in India: कोरोना के बाद मंकीपॉक्स का कहर, भारत में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट, बॉर्डर और एयरपोर्ट पर शुरू हुई निगरानी
X
By Ragib Asim

Monkeypox cases in India: दुनिया के कुछ देशों में मंकीपॉक्स का नया खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, भारत फिलहाल इस संक्रामक रोग से अछूता है, लेकिन सरकार ने अन्य देशों में बढ़ते मामलों के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी पोर्ट, एयरपोर्ट के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में आइसोलेशन वार्ड्स तैयार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के तीन प्रमुख अस्पतालों—राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग को नोडल सेंटर्स के रूप में तैयार किया है। इन अस्पतालों में मंकीपॉक्स के संभावित मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही, केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को भी अपने अस्पतालों में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

भारत में अभी तक कोई मामला नहीं

भारत में फिलहाल मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक के आकलन के अनुसार, मंकीपॉक्स के बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा कम है। इसे शॉर्ट में एमपॉक्स भी कहा जाता है। लेकिन फिर भी, एहतियात के तौर पर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में इस रोग के लक्षणों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।

पाकिस्तान में 4 मामले सामने आए

वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंकीपॉक्स के अब तक 4 मामले सामने आए हैं। सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक संदिग्ध मामला सामने आया, जहां 47 वर्षीय व्यक्ति, जो हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था, को इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में भर्ती कराया गया। इससे पहले, पाकिस्तान में तीन अन्य मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें सभी मरीज खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के रहने वाले थे।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story