Begin typing your search above and press return to search.

India Pakistan War News: पाकिस्तान में हाहाकार! ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी का बड़ा फैसला, इतना हजार करोड़ का रक्षा बजट बढ़ोतरी प्लान

India Pakistan war news: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को खाक में मिलाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अब सैन्य स्तर पर अगला बड़ा कदम उठाने को तैयार है। सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार ने रक्षा बजट में 50,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

India Pakistan War News: पाकिस्तान में हाहाकार! ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी का बड़ा फैसला, इतना हजार करोड़ का रक्षा बजट बढ़ोतरी प्लान
X
By Ragib Asim

India Pakistan war news: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को खाक में मिलाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अब सैन्य स्तर पर अगला बड़ा कदम उठाने को तैयार है। सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार ने रक्षा बजट में 50,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह प्रस्ताव शीतकालीन सत्र में संसद के सामने रखा जाएगा। इस अतिरिक्त बजट से भारतीय सेनाओं की प्राथमिक ज़रूरतें, हथियारों की खरीद, गोला-बारूद की सप्लाई और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) को मजबूती दी जाएगी।

10 साल में तीन गुना हुआ रक्षा बजट, 6.81 लाख करोड़ तक पहुंचा

  • 2024-25 का रक्षा बजट: ₹6.81 लाख करोड़ (पिछले साल से 9.53% अधिक)
  • 2014-15 में बजट: ₹2.29 लाख करोड़
  • वृद्धि: लगभग तीन गुना
  • यह बजट भारत के कुल बजट का 13.45% है।

वर्तमान एनडीए सरकार के तहत यह सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है, जिससे देश की रक्षा नीतियों की प्राथमिकता स्पष्ट होती है।

ऑपरेशन सिंदूर: ‘बिना सीमा पार किए’ पाकिस्तान में कहर बरपाया

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार किए बिना पाकिस्तान में छिपे 9 बड़े आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह कार्रवाई इतनी सटीक और शक्तिशाली थी कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफाई देने को मजबूर हो गया।

रक्षा प्रणाली में शामिल थी देशी और विदेशी ताकत:

  • S-400 एयर डिफेंस सिस्टम (रूस)
  • बराक-8 मिसाइल सिस्टम (इजरायल)
  • आकाश मिसाइल (भारत निर्मित)
  • पेचोरा, ओसा-AK, LLAD गन सिस्टम्स

इन सभी का बेहतरीन तालमेल भारत की मल्टी-लेयर डिफेंस कैपेसिटी का प्रमाण बना।

पीएम मोदी का बयान: "दुनिया ने देखा Made in India की ताकत"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को अपने संबोधन में कहा- “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे मेड-इन-इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता पूरी दुनिया ने देखी। अब 21वीं सदी के युद्धों में भारत के रक्षा उपकरणों का युग शुरू हो चुका है।” इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत की रक्षा तैयारियों और स्वदेशी तकनीक की खूब चर्चा हो रही है।

पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी, भारत पूरी तरह तैयार

भारत अब सिर्फ जवाबी हमला करने तक सीमित नहीं है, बल्कि रणनीतिक तौर पर पहले से तैयार, सतर्क और तकनीकी रूप से सशक्त है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रक्षा बजट भारत की वैश्विक सैन्य स्थिति को और मजबूत करने जा रहा है।

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story