Begin typing your search above and press return to search.

मोदी सरकार दे रही 25 लाख रुपये में घर बनाने का मौका, पति-पत्नी को मिल सकते हैं 50 लाख तक – जानिए पूरी स्कीम

अगर आप सरकरी नौकरी करते है तो ये खबर आपके काम की हैं.. केंद्र सरकार की इस स्कीम से आप घर बनने के लिए सरकरा से 25 लाख रु ले सकते हैं

मोदी सरकार दे रही 25 लाख रुपये में घर बनाने का मौका, पति-पत्नी को मिल सकते हैं 50 लाख तक – जानिए पूरी स्कीम
X
By Madhu Poptani

अगर आप सरकरी नौकरी करते है तो ये खबर आपके काम की हैं.. केंद्र सरकार की इस स्कीम से आप घर बनने के लिए सरकरा से 25 लाख रु ले सकते हैं. और अगर आपकी पत्नी भी सरकारी नौकरी में है फिर तो सोने पर सुहागा वाली बात है..उनको भी घर बनाने के लिए 25 लाख तक मिल सकते हैं... सरकार के मुताबिक ये योजना कर्मचारियों को सस्ती ब्याज दर पर आपने सपने का घर बनाने का मौक देती हैं.. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है... बतादें 31 जुलाई 2025 तक सभी संशोधन के शामिल किया गया है...

योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी

केंद्र सरकार ने House Building Advance (HBA) .योजना को अपने कर्मचारियों के लिए और आसान और आकर्षन करने की दिशा में ये फैसला लिया गया है.इस योजना के तहत कोई भी केंद्रिय कर्मचारी घर बनाने या खरीदने के लिए 25 लाख तक का एडवांस ले सकता है..ये रकम 7.44% की सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध है.इस योजना की खास बात ये है कि अगर आप पति और पत्नि दोनों सरकारी जॉब करते है तो आप दोनों अलग-अलग इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है.. और अपने हिस्से के 25 लाख एडवांस ले सकते है.


नए सिस्टम के मुताबिक कोई भी सरकारी कर्मचारी को अपने सेवा के दौरान एक बार ही बार House Building Advance मिलेगा। नए घर या फ्लैट के निर्माण/खरीद के लिए अधिकतम सीमा 34 माह की बेसिक पे या 25 लाख रुपये (जो भी कम हो) तय की गई है। मकान के एक्सपेंशन के लिए ये सीमा 10 लाख रुपये है। अगर दोनों पति-पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं तो दोनों अपने-अपने नाम पर अधिकतम सीमा तक एडवांस ले सकते हैं। बेसिक पे में Non Practicing Allowance (NPA) और फैमिली पेंशन को भी शामिल किया जाएगा, जिससे पात्रता और एडवांस की रकम बढ़ सकती है।

इन कर्मचारी को मिलेगा योजना का लाभ

*सभी परमनेंट केंद्रीय सरकारी कर्मचारी

*साल की लगातर सेवा वाले अस्थायी कर्मचारी

*अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्य, केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत

*केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी

*प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी

Next Story