Begin typing your search above and press return to search.

Modi Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नहीं बढ़ेंगे LPG दाम, असम-त्रिपुरा को मिलेगा स्पेशल पैकेज– जानें कैबिनेट के बड़े फैसले

Modi Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट ने 52,667 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दी। LPG सब्सिडी से सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ेंगे, असम-त्रिपुरा को मिलेगा स्पेशल विकास पैकेज।

Modi Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नहीं बढ़ेंगे LPG दाम, असम-त्रिपुरा को मिलेगा स्पेशल पैकेज– जानें कैबिनेट के बड़े फैसले
X
By Ragib Asim

Modi Cabinet Decision: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 52,667 करोड़ रुपये के मेगा पैकेज को मंजूरी दी, जिसमें LPG गैस सब्सिडी, असम-त्रिपुरा के विकास, तकनीकी शिक्षा सुधार और सड़क निर्माण जैसी अहम योजनाएं शामिल हैं।

1. नहीं बढ़ेंगे LPG सिलेंडर के दाम

कैबिनेट ने तेल विपणन कंपनियों (BPCL, IOCL, HPCL) के LPG में हुए घाटे की भरपाई के लिए 30,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा क्योंकि आने वाले समय में सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ेंगे।

2. असम और त्रिपुरा को 4,250 करोड़ का स्पेशल पैकेज

पूर्वोत्तर के राज्यों असम और त्रिपुरा के विकास के लिए 4,250 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर हुआ है। इसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर खास ध्यान दिया जाएगा। राज्यों का कुल योगदान 3,000 करोड़ रुपये रहेगा, जिससे यह प्रोजेक्ट 7,250 करोड़ रुपये का होगा।

3. PM उज्ज्वला योजना के लिए 12,060 करोड़ रुपये

गरीब परिवारों को सस्ती LPG गैस उपलब्ध कराने के लिए 2025-26 वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12,060 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी मिली। अब तक 10.33 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

4. तकनीकी शिक्षा में बड़ा सुधार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 275 तकनीकी संस्थानों (175 इंजीनियरिंग कॉलेज और 100 पॉलिटेक्निक) में ‘मेरिट योजना’ लागू करने के लिए 4,200 करोड़ रुपये मंजूर किए। इसमें 2,100 करोड़ रुपये विश्व बैंक से लोन के रूप में मिलेंगे। इसका मकसद मल्टी-डिसिप्लिनरी एजुकेशन और रिसर्च को बढ़ावा देना है।

5. तमिलनाडु में हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी

मरक्कनम–पुडुचेरी फोर-लेन हाईवे (46 किमी) के निर्माण के लिए 2,157 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे दक्षिण भारत में सड़क संपर्क और लॉजिस्टिक्स बेहतर होंगे।

मोदी सरकार का मेगा पैकेज

इन फैसलों से न केवल LPG उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों के विकास, तकनीकी शिक्षा में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड में भी तेजी आएगी। मोदी कैबिनेट का यह पैकेज आने वाले वर्षों में देश के कई क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story