Begin typing your search above and press return to search.

Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली तस्‍वीर: आज शाम को होगा शपथ ग्रहण समारोह, छत्‍तीसगढ़ के प्रतिनिधित्‍व को लेकर सस्पेंस

Modi Cabinet 3.0: केंद्र में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। आज शाम को प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा। मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वालों में सहयोगी दलों के भी सांसद शामिल हैं।

Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली तस्‍वीर: आज शाम को होगा शपथ ग्रहण समारोह, छत्‍तीसगढ़ के प्रतिनिधित्‍व को लेकर सस्पेंस
X
By Sanjeet Kumar

Modi Cabinet 3.0: एनपजी न्‍यूज डेस्‍क

नरेंद्र मोदी आज शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्‍ट्रपति भवन में होगी। पीएम मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के सहयोग भी शपथ लेंगे। मोदी कैबिनेट में शामिल होने वालों में मौजूदा सरकार में मंत्रियों के साथ ही सहयोगी दलों के सांसद भी शामिल है। आज शाम को पीएम मोदी के साथ शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों को सूचना दे दी है। शपथ ग्रहण से पहले सभी संभावित मंत्रियों की पीएम आवास पर मोदी के साथ बैठक हुई है।

मोदी कैबिनेट 3.0 में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नीतिन गडकरी, पियूष गोयल, निर्मला सीतारमण, के कोटे से हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम फाइनल है। वहीं सहयोगी दलों में चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी भी आज शाम को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एनडीए में दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल जनता दल (यू) से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर का राम शामिल है। ठाकुर भारत रत्‍न से सम्‍मानित कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं।


पीएम मोदी की कैबिनेट 3.0 के संभावित नाम

राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिंह , राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, पीजी किशन रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, बंडी संजय, शोभा करंदलाजे, रवनीत सिंह बिट्टू, बीएल वर्मा, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, सर्वानंद सोनोवाल, शोभा करंदलाजे श्रीपद नाइक, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारामन, नित्यानंद राय, कृष्णपाल गुर्जर, सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, सुरेश गोपी, सावित्री ठाकुर, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, मुरलीधर मोहल, अजय टमटा, धर्मेंद्र प्रधान, हर्ष मल्होत्रा, बीएल वर्मा।

शिवसेना (शिंदे गुट) प्रताप राव जाधव

जेडी यू- रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह

टीडीपीपी मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी

एलजेपी (आर) चिराग पासवान

हम- जीतनराम मांझी

आरएलडी जयंत चौधरी

अपना दल (एस) अनुप्रिया

आजसू पटेल चंद्र प्रकाश

जेडी (एस) एचडी कुमारस्वामी

आरपीआई रामदास आठवले

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story