Mobile Tariff Hike News: मोबाइल यूजर्स हो जाएं तैयार! रिचार्ज प्लान होंगे महंगे! जेब पर पड़ेगा बड़ा असर, जानिए कितना बढ़ेगा बोझ!
Mobile Tariff Hike News: भारत के मोबाइल यूजर्स को जल्द ही अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है। टेलीकॉम कंपनियां साल 2025 के अंत तक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की तैयारी में हैं।

Mobile Tariff Hike News: भारत के मोबाइल यूजर्स को जल्द ही अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है। टेलीकॉम कंपनियां साल 2025 के अंत तक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की तैयारी में हैं। यह पिछले छह सालों में चौथी बार होगा जब रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी बड़ी कंपनियां अपने टैरिफ बढ़ाएंगी। नवंबर-दिसंबर 2025 के आसपास ये नई कीमतें लागू हो सकती हैं। आइए जानते हैं इस बढ़ोतरी के पीछे की वजह और इसका आपके बजट पर क्या असर पड़ेगा।
10-20% तक महंगे होंगे रिचार्ज प्लान्स
टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक, कंपनियां बढ़ती लागत और 5G नेटवर्क के विस्तार को देखते हुए टैरिफ में इजाफा करने जा रही हैं। Bernstein Research की एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि यह बढ़ोतरी ‘रेट रिपेयर’ रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद कंपनियों की कमाई को स्थिर करना है। अनुमान है कि 2027 तक औसत प्रति यूजर इनकम (ARPU) 300 रुपये तक पहुंच सकती है। 2024 की आखिरी तिमाही में एयरटेल का ARPU 245 रुपये, जियो का 203 रुपये और वोडाफोन आइडिया का 163 रुपये था। डेटा यूसेज और 5G सर्विसेज की बढ़ती मांग के साथ ये आंकड़े और ऊपर जा सकते हैं।
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
5G में भारी निवेश: कंपनियां 5G नेटवर्क के विस्तार, स्पेक्ट्रम खरीद और रेगुलेटरी चार्जेज में अरबों रुपये खर्च कर रही हैं। जियो और एयरटेल ने 5G रोलआउट में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।
- वोडाफोन आइडिया की रणनीति: वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को सरकार की हिस्सेदारी में बदला, जिससे सरकार की हिस्सेदारी 49% हो गई है। इससे कंपनी को वित्तीय राहत मिली, लेकिन अब वो ARPU बढ़ाने पर जोर दे रही है।
- नेटवर्क क्वालिटी: वोडाफोन आइडिया के CEO अक्षय मूंद्रा का कहना है कि भारत जैसे बाजार में हर 9 महीने में टैरिफ बढ़ोतरी जरूरी है। इससे नेटवर्क क्वालिटी बनी रहती है और IoT, एंटरप्राइज सर्विसेज जैसी नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलता है।
- कम मुनाफा: टेलीकॉम कंपनियों का ARPU अभी भी वैश्विक औसत से कम है। कीमतें बढ़ाकर कंपनियां अपने मुनाफे को बेहतर करना चाहती हैं।
पहले भी हो चुकी है बढ़ोतरी
- 2024 में बढ़ोतरी: जुलाई 2024 में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 10-27% की बढ़ोतरी की थी। जियो का ₹155 वाला प्लान ₹189 और ₹239 वाला प्लान ₹299 हो गया।
- 2021 में बढ़ोतरी: दिसंबर 2021 में जियो ने 20-21% और एयरटेल-वोडाफोन ने 25% तक की बढ़ोतरी की थी।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि टैरिफ बढ़ोतरी धीरे-धीरे जारी रहेगी। 2027 तक ARPU ₹300 तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनियां 5G और नई टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए ऐसा कर रही हैं, लेकिन ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। X पर लोग इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि सरकार को दखल देना चाहिए। हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि टैरिफ बाजार की मांग-आपूर्ति पर निर्भर हैं और TRAI इसका नियामक है।