Mithun Chakraborty Legal Notice: अवैध निर्माण के आरोप में घिरी बॉलीवुड की जानी-मानी शख्सियत, BMC ने भेजा नोटिस
Mithun Chakraborty Legal Notice: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का जारी किया गया एक लीगल नोटिस है. आरोप है कि मिथुन चक्रवर्ती ने मुंबई के मलाड स्थित एरंगल गांव में अपनी प्रॉपर्टी पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण करवाया है. BMC ने इस निर्माण को गैरकानूनी बताया है और एक हफ्ते के भीतर संतोषजनक जवाब ना मिलने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Mithun Chakraborty Legal Notice: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का जारी किया गया एक लीगल नोटिस है. आरोप है कि मिथुन चक्रवर्ती ने मुंबई के मलाड स्थित एरंगल गांव में अपनी प्रॉपर्टी पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण करवाया है. BMC ने इस निर्माण को गैरकानूनी बताया है और एक हफ्ते के भीतर संतोषजनक जवाब ना मिलने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी है.
BMC की कार्रवाई और आरोप
10 मई को BMC ने एक सूची जारी की, जिसमें कुल 101 अवैध प्रॉपर्टी के नाम थे. इस सूची में एरंगल गांव के वह प्लॉट भी शामिल है, बताया गया है कि इसके मालिक मिथुन चक्रवर्ती हैं. BMC के अनुसार, इस जगह पर बिना इजाज़त के ग्राउंड प्लस मेजेनाइन फ्लोर वाले दो स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर की संरचना और 10 बाय 10 फीट की तीन अस्थायी यूनिट्स बनाई गई हैं. इन यूनिट्स में ईंटों की दीवारें, लकड़ी की पट्टियां, कांच की दीवारें और एसी शीट की छतों का उपयोग किया गया है. यह सभी निर्माण बिना मंजूरी के किए गए हैं, जिसे BMC ने गंभीर उल्लंघन माना है.
मिथुन चक्रवर्ती का पक्ष
मामला सामने आने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है. मेरे पास कोई अनधिकृत संरचना नहीं है. कई लोगों को इस अभियान के तहत नोटिस भेजे गए हैं और हम अपना जवाब दे रहे हैं." उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और भरोसा जताया कि उनका पक्ष BMC के सामने स्पष्ट किया जाएगा.
BMC के भेजे गए नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर निर्धारित समयसीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 475A के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह धारा किसी भी अवैध निर्माण को हटाने में विफल रहने पर दंड और तोड़ने की प्रक्रिया को सक्षम बनाती है. यानी अगर मिथुन के पक्ष से BMC संतुष्ट नहीं हुई, तो संबंधित निर्माण को तोड़ा जा सकता है और साथ ही कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है.
मिथुन चक्रवर्ती सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सफल व्यवसायी भी हैं. बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' कहे जाने वाले मिथुन के पास देशभर में कई प्रॉपर्टीज़ हैं. मुंबई में उनके दो आलीशान बंगले हैं, जिनमें मड आइलैंड स्थित उनका बंगला सबसे प्रसिद्ध है. यह बंगला करीब 1.5 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 करोड़ रुपये है.
कोलकाता में उनका पारिवारिक घर है, वहीं ऊटी में भी उनका एक फार्महाउस है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है. इसके अलावा उन्हें गार्डनिंग का बेहद शौक है और उन्होंने अपने घर के चारों ओर हरियाली बना रखी है.
होटल बिजनेस में भी नाम
मिथुन सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे हैं. वह मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक और सीईओ हैं. ऊटी में स्थित उनके मोनार्क होटल में 59 कमरे, 4 लग्जरी सुइट्स, फिटनेस सेंटर और इनडोर स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा उनके होटल तमिलनाडु और कर्नाटक के कई शहरों में भी फैले हुए हैं, जो उनकी मजबूत कारोबारी स्थिति को दर्शाते हैं.
कारों का भी है शानदार कलेक्शन
मिथुन के पास विंटेज और लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. 1975 की मर्सेडीज बेंज, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है, उनके पास है. इसके अलावा उनके पास फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ से अधिक है.
क्या मिथुन का स्टारडम उन्हें बचा पाएगा?
BMC के शुरू किए अभियान में सिर्फ मिथुन तक सीमित नहीं है, बल्कि मलाड क्षेत्र की कुल 101 प्रॉपर्टीज़ इसमें शामिल हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि मिथुन के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं, लेकिन नियमों के अनुसार यदि अनधिकृत निर्माण सिद्ध होता है, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
