Begin typing your search above and press return to search.

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: 500 करोड़ की बाजी में 58 साल के माइक टायसन की हुई करारी हार, 27 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने हराया

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में सुमार माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलते उतरे थे। उनका सामना 27 साल के पूर्व मीडिया इन्फलूएंसर जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं जेक पॉल से था।

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: 500 करोड़ की बाजी में 58 साल के माइक टायसन की हुई करारी हार, 27 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने हराया
X
By Ragib Asim

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में सुमार माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलते उतरे थे। उनका सामना 27 साल के पूर्व मीडिया इन्फलूएंसर जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं जेक पॉल से था। पॉल ने पूरे मुकाबले में टायसन पर दबदबा बनाकर रखा। उनको वह लगातार पंच मारते रहे और मैच को 78-74 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद पॉल ने टायसन के सामने झुककर उनका सम्मान भी किया।

ऐसा रहा मुकाबला

इस मुकाबले से पहले टायसन ने आखिरी मुकाबला साल 2005 में केविन मैकब्राइट के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टायसन और पॉल के बीच मुकाबला 8 राउंड तक चला। टायसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए।

दोनों खिलाड़ियों को मिले इतने पैसे

इस मुकाबले को खेलने के लिए टायसन को 2 करोड़ डॉलर (लगभग 170 करोड़ रुपये) मिले। पॉल ने इस मुकाबले के लिए 4 करोड़ डॉलर (लगभग 340 करोड़ रुपये) लिए हैं। टायसन और पॉल के मुकाबले से पहले भारत के नीरज गोयत भी खेलने उतरे थे। उनका सामना ब्राजील के मुक्केबाज विंडरसन न्यून्स ने था। नीरज ने ब्राजील के इस खिलाड़ी को 60-54 से हरा दिया। ये मुकाबले नेटफ्लिक्स पर दिखाए गए।

टायसन का जीवन

टायसन ने सिर्फ 20 साल की उम्र में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था। साल 1992 में उन्हें रेप के आरोप में 6 साल की सजा हुई थी। हालांकि, 3 साल बाद उन्हें जमानत मिल गई। मुक्केबाजी करियर के दौरान ही टायसन ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वह कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 50 मैच जीते, 44 मैच तो इस खिलाड़ी ने नॉकआउट में ही जीत लिया था।

टायसन को हराने के बाद पॉल ने कहा कि ये मुकाबला उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल था। उन्होंने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसी ही टक्कर मिली। उन्होंने टायसन को महान मुक्केबाज और इस खेल का एकमात्र दिग्गज बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मैच से पहले उन्हें डर था कि वह नॉकआउट ना हो जाएं। दूसरी तरफ टायसन ने पॉल को एक अच्छा मुक्केबाज बताया।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story