Begin typing your search above and press return to search.

Mid-Air Baby Birth: आसमान में 35,000 फीट पर गूंजी किलकारी, फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जानिए क्या हुआ?

Mid-Air Baby Birth: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में में एक थाईलैंड की गर्भवती महिला ने हवा में 35,000 फीट की ऊंचाई पर एक बच्चे को जन्म दिया। यह घटना मस्कट से मुंबई जा रही फ्लाइट में घटी, जब महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी।

Mid-Air Baby Birth: आसमान में 35,000 फीट पर गूंजी किलकारी, फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जानिए क्या हुआ?
X
By Ragib Asim

Mid-Air Baby Birth: मुंबई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में में एक थाईलैंड की गर्भवती महिला ने हवा में 35,000 फीट की ऊंचाई पर एक बच्चे को जन्म दिया। यह घटना मस्कट से मुंबई जा रही फ्लाइट में घटी, जब महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। विमान के क्रू और एक प्रशिक्षित नर्स की मदद से यह डिलीवरी सफलतापूर्वक करवाई गई है। इसके बाद पायलट ने मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी और तुरंत विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया।

आपातकालीन लैंडिंग और अस्पताल में भर्ती

डिलीवरी के तुरंत बाद मां और नवजात शिशु को एंबुलेंस के ज़रिए पास के अस्पताल ले जाया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक स्टाफ मेंबर भी दोनों के साथ अस्पताल गए। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का आधिकारिक बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया हम अपने केबिन क्रू को ऐसे आपातकालीन हालातों से निपटने की विशेष ट्रेनिंग देते हैं। यह डिलीवरी उसी ट्रेनिंग का नतीजा है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारी टीम ने यह काम कुशलता से किया। एयरलाइन ने यह भी बताया कि नवजात के जन्म के बाद उन्होंने मुंबई स्थित थाईलैंड वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी फ्लाइट में बच्चे का जन्म हुआ हो। अगस्त 2022 में लंदन से कुवैत जा रही एक फ्लाइट में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। उस समय ब्रिटेन के एक नर्स दंपति ने फ्लाइट में ही सफल डिलीवरी कराई थी। इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्लभ होती हैं, लेकिन जब होती हैं तो यह एक अद्भुत मानवीय कहानी बन जाती है, जिसमें सूझबूझ, साहस और मानवता की मिसाल देखने को मिलती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story