Begin typing your search above and press return to search.

Jammu Kashmir: शिव मंदिर में महबूबा मुफ्ती के जलाभिषेक करने पर हुआ विवाद, धर्मगुरुओं का विरोध

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मुफ्ती के जलाभिषेक करने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसे इस्लाम के विरूद्ध बताया। धर्मगुरूओं ने कहा कि मुफ्ती को मुसलमान होकर ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Jammu Kashmir: शिव मंदिर में महबूबा मुफ्ती के जलाभिषेक करने पर हुआ विवाद, धर्मगुरुओं का विरोध
X
By NPG News

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मुफ्ती के जलाभिषेक करने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसे इस्लाम के विरूद्ध बताया। धर्मगुरूओं ने कहा कि मुफ्ती को मुसलमान होकर ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस बयान पर पलटवार करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे मेरे धर्म के बारे में अच्छे से जानकारी है। देवबंद के मौलाना असद कासमी ने महबूबा मुफ्ती के मंदिर जाने और वहां शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विरोध किया है। कासमी ने कहा महबूबा मुफ्ती ने जो किया, वह गलत है। यह इस्लाम के खिलाफ है।

महबूबा मुफ्ती ने दिया बयान

महबूबा मुफ्ती ने मौलाना असद कासमी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कहां जाती हूं, यह मेरा निजी मामला है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यहां पर सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। मुफ्ती ने आगे कहा कि मैं सभी धर्मों को सम्मान की नजरों से देखती हूं और उनका सम्मान करती हूं।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती कहती हैं, इस मंदिर को यशपाल शर्मा ने बनवाया था और उनके बेटे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाऊं। उसके बाद किसी ने मुझे पानी से भरा बर्तन दिया, इसलिए मना करना गलत होगा। इसलिए मैंने मंदिर में पूजा अर्चना की है।

बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना

बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती के मंदिर जाने को राजनीतिक हथकंडा बताया। बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा, मैं भी अभी मंदिर से आया हूं, लेकिन खबर महबूबा मुफ्ती बारे में है क्योंकि वह कुछ अलग कर रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जब चुनाव आते हैं, तो वे इस प्रकार का नाटक और नौटंकी करना शुरू कर देती हैं।

Next Story