Begin typing your search above and press return to search.

Meerut Crime News: IAS की तैयारी कर रही छात्रा से शादी का झांसा देकर रेप, फेसबुक पर हुई थी युवक से दोस्ती

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां मेरठ में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है.

Meerut Crime News: IAS की तैयारी कर रही छात्रा से शादी का झांसा देकर रेप, फेसबुक पर हुई थी युवक से दोस्ती
X
By Ragib Asim

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां मेरठ में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. छात्रा से दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका फेसबुक फ्रेंड ही है.

घटना की जानकारी लकते ही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है. पीड़िता के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई थी.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पहले तो काफी दिनों तक फेसबुक पर ही दोनों की बाते होती रहीं, लेकिन कुछ बाद दोनों के बीच फोन पर बात और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद लड़का उसके साथ शादी करने की बात कहता रहा.

यही नहीं आरोपी लड़का शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा. लेकिन इस बीच जब पीड़िता ने लड़के पर शादी का दबाव बनाया तो उनको शादी करने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अपना दुखड़ा रोया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत सुनकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा.

पीड़ित छात्रा ने एसएसपी को बताया कि वह मेडिकल थाना क्षेत्र में किराया का कमरा लेकर एक कोचिंक सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है. 9 महीने पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती दीपक बिष्ट नाक के एक युवक से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर भी बातें होने लगी थीं.

पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपी लड़के ने उसको सूरजकुंड पार्क में मिलने के लिए बुलाया और शादी करने की बात कहीं. इसके बाद उसने 24 जून को भी पीड़िता को मिलने बुलाया और एक होटल के कमरे में ले जाकर जबरिया शारीरिक संबंध स्थापित के. इसके बाद वह शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसका रेप करता रहा. छात्रा ने बताया कि उसने अपने परिजनों से भी मेरी मुलाकात कराई.

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story