Medicine Ban News 2025: सरकार ने 15 दवाओं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर लगाईं रोक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल, देखें लिस्ट
Medicine Ban News 2025: क्या आप भी इन दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाए... कर्नाटक सरकार(Karnataka Government) ने 15 दवाओं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दी है

Medicine Ban News 2025
Medicine Ban News 2025: क्या आप भी इन दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाए... कर्नाटक सरकार(Karnataka Government) ने 15 दवाओं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दी है. जिन दवाओं के इस्तेमाल में रोक लगाई गयी है उनमे पैरासिटामोल - पोमोल-650(Paracetamol - Pomol-650) भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को कर्नाटक सरकार की औषधि परीक्षण प्रयोगशाला(Drug Testing Laboratory) ने विभिन्न 14 कंपनी द्वारा निर्मित 14 दवाइयों को ‘घटिया’ श्रेणी में घोषित किया है. साथ ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ओम शांति गोल्ड क्लास कुमकुम(Om Shanti Gold Class Kumkum) के इस्तेमाल पर बैन लगाया है. इस सम्बन्ध में राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग(Karnataka Food Safety and Drug Administration Department) ने केमिस्ट, थोक विक्रेताओं, चिकित्सकों, अस्पतालों और नर्सिंग होम को आदेश जारी कर दिया है.
जिसमे इन दवाई और प्रोडक्ट के बिक्री या उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है. और कहा गया है कि अगर उनके पास इसका कोई भंडार है, तो उनसे अनुरोध है कि वे संबंधित क्षेत्र के औषधि निरीक्षक या सहायक औषधि नियंत्रक को सूचित करें.
राज्य सरकार ने एक सरकुर्लर भी जारी किया है, जिसमे कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने मई माह में फार्मास्यूटिकल एवं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के सैंपल लिए थे. इनकी जांच की गयी थी. जांच में पाया गया कि इन दवाइओं और प्रोडक्ट के सैंपल में भारी असुरक्षा मिली है. जिसके बाद 15 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसमे मैसूर की दवा पैरासिटामोल (पोमोल-650) और ओ शांति गोल्ड क्लास कुमकुम भी शामिल है. साथ ही सरकार ने आम लोगों से भी अपील की है कि इन दवाओं का सेवन न करें. अगर उनके पास ऐसी कोई दवा है या उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो तत्काल बंद कर दें.
इन दवाओं पर लगा बैन
- कम्पाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आईपी– मेसर्स अल्ट्रा लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड.
- कम्पाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आईपी– मेसर्स टॉम ब्रॉन फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड.
- पोमोल-650 (पैरासिटामोल टैबलेट आईपी 650 एमजी)– मेसर्स अबान फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड.
- मितु क्यू7 सिरप– मेसर्स बायोन थेरेप्यूटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड.
- पोल्ट्री (पशु चिकित्सा) के लिए एनडी, आईबीडी, आईबीडी + संयोजन टीकों के पुनर्गठन के लिए स्टेराइल मंदक मल्टी-डोज शीशी 200 मिली- मेसर्स सेफ पैरेंटेरल्स प्राइवेट लिमिटेड.
- स्पैनप्लॉक्स-ओडी टैबलेट (ओफ्लॉक्सासिन और ऑर्निडाजोल टैबलेट आईपी)– मेसर्स इंडोरामा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड.
- पैंटोकॉट-डीएसआर (पैंटोप्रेज़ोल गैस्ट्रो-रेसिस्टेंट और डोमपेरिडोन प्रोलॉन्ग्ड रिलीज़ कैप्सूल आईपी)- मेसर्स स्वेफ़न फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड.
- सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन आईपी 0.9% w/v (एनएस)– मेसर्स पुनिस्का इंजेक्टेबल्स प्राइवेट लिमिटेड.
- (पुनरावृत्ति प्रविष्टि) सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन आईपी 0.9% w/v (एनएस)– मेसर्स पुनिस्का इंजेक्टेबल्स प्राइवेट लिमिटेड.
- अल्फा लिपोइक एसिड, फोलिक एसिड, मिथाइलकोबालामिन, विटामिन बी6 और विटामिन डी3 टैबलेट– मेसर्स ईस्ट अफ्रीकन (इंडिया) ओवरसीज.
- ओ शांति गोल्ड क्लास कुमकुम– मेसर्स एन रंगा राव एंड संस प्राइवेट लिमिटेड.
- पाइरासिड-ओ सस्पेंशन (सुक्रालफेट और ऑक्सेटाकेन सस्पेंशन)– मेसर्स रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड.
- ग्लिमिज़-2 (ग्लिमेपिराइड टेबलेट आईपी 2 एमजी)– मेसर्स केएनएम फार्मा प्राइवेट लिमिटेड.
- आयरन सुक्रोज इंजेक्शन यूएसपी 100 मिलीग्राम (इरोगेन)– मेसर्स रीगेन लैबोरेटरीज.
- कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आईपी (रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन फॉर इंजेक्शन आरएल)– मेसर्स ओत्सुका फार्मास्यूटिकल्स इंडिया.
