Begin typing your search above and press return to search.

Manish Kashyap News: Youtuber मनीष कश्यप रिहा, पटना की बेउर जेल से निकले बाहर, देखने के लिए उमड़ी समर्थकों भारी भीड़

Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से रिहा हो गए हैं. बेउर जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है. मनीष कश्यप की रिहाई शुक्रवार की देर शाम को ही होनी थी, लेकिन रिहाई के कागजातों में कुछ त्रुटि होने के कारण जेल से रिहाई नहीं हो पाई थी.

Manish Kashyap News: Youtuber मनीष कश्यप रिहा, पटना की बेउर जेल से निकले बाहर, देखने के लिए उमड़ी समर्थकों भारी भीड़
X
By Ragib Asim

Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से रिहा हो गए हैं. बेउर जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है. मनीष कश्यप की रिहाई शुक्रवार की देर शाम को ही होनी थी, लेकिन रिहाई के कागजातों में कुछ त्रुटि होने के कारण जेल से रिहाई नहीं हो पाई थी. आज शनिवार को मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया है.

जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को सभी मामलों में जमानत दे दी गई थी. बिहार के रहने वाले कश्यप को कथित फर्जी वीडियो मामले में जेल में डाल दिया गया था. कश्यप का मामला इस साल मार्च में यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक फर्जी वीडियो से संबंधित है.फर्जी वीडियो में दावा किया गया गया था कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया जा रहा है और वे राज्य में सुरक्षित नहीं है. शुक्रवार को ही उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.

मनीष के एक दोस्त ने मीडिया को बताया था कि कश्यप को तमिलनाडु में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है. अब पटना सिविल कोर्ट से भी सभी मामलों में जमानत मिल गई ह. मनीष के दोस्त का कहना है कि उन्हें बेतिया कोर्ट से जमानत भी मिल गई है. एक मामला पटना हाई कोर्ट में लंबित था, जिसमें बुधवार (20 दिसंबर 2023) को जमानत मिल गई.

मनीष की रिहाई के लिए जमानत के कागजात पहले पटना हाईकोर्ट से सिविल कोर्ट भेजा गया था.वहां मनीष ने जमानत भरी. बेउर जेल प्रशासन ने चेन्नई और मदुरै कोर्ट से अनुमति लेने के बाद मनीष को रिहा कर दिया है.

बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद कश्यप की तलाश शुरू की गई. इस दौरान उनके घर को भी जब्त कर लिया गया. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान 18 मार्च 2023 को उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई. 10 नवंबर को मद्रास हाई कोर्ट ने कश्यप के खिलाफ हिरासत के आदेश को रद्द कर दिया. अदालत ने तमिलनाडु पुलिस द्वारा उन पर एनएसए के तहत लगाए गए आरोप भी हटा दिए थे.

सितंबर महीने में कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष ने कहा था कि मैं फौजी का बेटा हूं चारा चोर का नहीं. दरअसल, पेशी के दौरान मनीष काफी गुस्से में थे. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर इशारा किया. मनीष ने कहा कि 6 महीने से मैं चुप था, लेकिन जेल में मुझे गंजेड़ी और भंगेड़ी के बीच बैठा दिया जाता है. वो लोग मेरे मुंह पर धुआं फूकते हैं.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story