Begin typing your search above and press return to search.

Manipur Violence: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

Manipur Violence: मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के पूरे देश में रोष है। इसी बीच, आज सीबीआई (CBI) ने जांच औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले ली है।

Manipur Violence: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
X
By S Mahmood

Manipur Violence: मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के पूरे देश में रोष है। इसी बीच, आज सीबीआई (CBI) ने जांच औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। मणिपुर में दो महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश पर जांच एजेंसी ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है। सीबीआई पहले भी अन्य छह मामलों की जांच कर रही है।

इन धाराओं में केस किया दर्ज

सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153ए, 398, 427, 436, 448, 302, 354, 364, 326, 376, 34 और 25 (1-C) ए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही, जिस मोबाइल फोन से यह वीडियो बनाया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। अब सीबीआई मामले की जांच करेगी और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी, पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी और घटनास्थल का निरीक्षण भी करेगी।

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि केंद्रीय जांच एजेंसी मणिपुर वायरल वीडियो (Manipur Viral Video) की जांच अपने हाथ में लेगी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेश किए गए हलफनामे में केंद्र ने कहा कि मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला मणिपुर सरकार से विचार के बाद ही किया गया है।

क्या है मामला

मणिपुर में कुकी समुदाय (Kuki Community) की दो महिलाओं को भीड़ द्वारा नग्न घुमाने का दो महीने पुराना वीडियो 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और बाकियों की तलाश में पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि संसद में भी इसी को लेकर हंगामा हो रहा है।

Next Story