Mamata Banerjee on Ajit Pawar Death : सब एजेंसियां बिकी हुई हैं, सुप्रीम कोर्ट कराए जांच : अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, मचा सियासी भूचाल
Mamata Banerjee on Ajit Pawar Death : आज सुबह हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है, इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए है, उन्होंने कहा की अजित पवार, शरद पवार की पार्टी में वापस लौटने वाले थे

Mamata Banerjee on Ajit Pawar Death : सब एजेंसियां बिकी हुई हैं, सुप्रीम कोर्ट कराए जांच : अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, मचा सियासी भूचाल
Mamata Banerjee on Ajit Pawar Death : कोलकाता : आज सुबह हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है, इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए है, उन्होंने कहा की अजित पवार, शरद पवार की पार्टी में वापस लौटने वाले थे, उन्होंने कहा इस विमान हादसे की जाँच होनी चाहिए, सारी एजेंसियां बिकी हुई हैं, इसलिए जाच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए
क्या कहा सीएम ममता ने
ममता सरकार ने कहा कुछ ही दिनों में अजित पावर अपने पुराने दल में वापस जानें वाले थे, उससे पहले ही इतनी बड़ी घटना घट गई, देश में कोई सुरक्षित नही है, इससे पहले अहमदाबाद विमान हादसे में बहुत सारे लोगो ने जान गवाई और आज फिर प्लेन हादसे में अजित पवार की जान चली गई, देश के सीएम कम समय के चलते चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का कौन जिम्मेदार होगा, मै इस भीषण हादसे से बहुत परेशान हु, उन्होंने कहा निसब्द हो गई हु मै, इसलिए इस हादसे की जाँच सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में होनी चाहिए
ममता बनर्जी ने ये बयान हादसे के तुरंत बाद नही दिया, सबसे पहले उन्होंने कहा महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के ऐसे अचानक निधन से वे बेहद हैरान है, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके साथ अन्य 4 और लोगो की आज सुबह बारामती में हुए भीषण प्लेन हादसे में मौत हो गई है, मै बहुत दुखी हु, उनके चाचा शरद पवार जी समेत उनके पुरे परिवार को और उनके सभी मित्रो और अनुयायियों के लिए मै सवेदना वयक्त करत हु, इस घटना की सही जाँच होनी चाहिए
इस बयान के बाद जो बयान ममता सरकार ने दिया उससे सियासी भूचाल मच गया इस बयान में ममता ने कहा अजित पवार, शरद पवार की पार्टी में वापस जानें वाले थे, विमान हादसे की जाँच होनी चाहिए
कब हुआ विमान हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान हादसा आज सुबह लगभग 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर हुआ, इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों में अजित पवार के साथ एक बॉडीगार्ड, एक केबिन क्रू और 2 प्लेन चालक थे असल में आज बारामती में अजित पवार की एक सभा थी वे आज सुबह की मुंबई से बारामती के लिए निकले थे, आने वाले जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए वो आज बारामती आये थे, लेकिन एयरपोर्ट पर ही भीषण हादसे का शिकार हो गए, इस दुखद दुर्घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 3 दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है।
