Mamata Banerjee Letter ECI : क्या ये तानाशाही नहीं? – ममता बनर्जी का चुनाव आयोग पर फूटा गुस्सा; SIR को बताया मौत का फरमान, 77 मौतों का दिया हवाला
Mamata Banerjee Letter ECI : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को एक पत्र लिखा है।

Mamata Banerjee Letter ECI : क्या ये तानाशाही नहीं? – ममता बनर्जी का चुनाव आयोग पर फूटा गुस्सा; SIR को बताया मौत का फरमान, 77 मौतों का दिया हवाला
कोलकाता : Mamata Banerjee Letter Election Commission of India : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को एक पत्र लिखा है। ममता ने SIR प्रक्रिया को अमानवीय बताया है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि आयोग की इस सख्ती और गड़बड़ियों के कारण राज्य में अभी तक 77 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोगों ने आत्महत्या की कोशिश तक कर डाली हैं
Mamata Banerjee Letter Election Commission of India : ये मनमानी नहीं तो और क्या है
ममता बनर्जी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग के इस अड़ियल रवैये पर गहरा दुख जताया, उन्होंने कहा कि SIR के नाम पर आम नागरिकों को जिस तरह परेशान किया जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिहाज से सही नही हैं, सीएम ममता ने सवाल किया, निर्वाचन आयोग की तरफ से यह मनमानी नही तो और क्या हैं, उन्होंने आगे कहा कि सुनवाई की पूरी प्रक्रिया मशीन जैसी हो गई है, जिसमें इंसानी जस्बात की कोई जगह नही बची
महिलाओं और बड़े हस्तियों का अपमान
मुख्यमंत्री ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि नोबेल विजेता अमर्त्य सेन जैसी सम्मानित व्यक्ति को भी इस प्रक्रिया के दौरान मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, उन्होंने महिलाओं के मुद्दे पर आयोग को घेरते हुए कहा कि शादी के बाद ससुराल जाकर अपना सरनेम बदलने वाली महिलाओं को भी पहचान साबित करने के लिए बार-बार बुलाया जा रहा है, ममता बनर्जी का कहना हैं यह हरकत देश की असली मतदाताओं का अपमान है
ममता ने ऑब्जर्वर्स पर भी गंभीर आरोप लगाया
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा तैनात किए गए ऑब्जर्वर्स और माइक्रो-ऑब्जर्वर्स की भूमिका पर भी बड़ा आरोप लगाया, उन्होंने लिखा कि बिना सही ट्रेनिंग के उन्हें तैनात किए गए हैं ये लोग अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। कुछ ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं कि कुछ ऑब्जर्वर्स आम नागरिकों के साथ गलत बिहेब कर रहे हैं और उन्हें देशद्रोही तक कह दे रहे हैं।
सुरक्षा पर राजनीतिक पक्षपात का मुद्दा
पत्र में सीएम ममता ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जब राज्य की पुलिस बड़ी जिम्मेदारी में जुटी है, तब चुनाव आयोग इन ऑब्जर्वर्स के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा है। उन्होंने साफ कहा हैं की पुलिस का पहला कर्तव्य जनता की रक्षा करना है, न इन ऑब्जर्वर्स को सुरक्षा देना। इसके साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि कुछ खास निर्वाचन क्षेत्रों को राजनीतिक दुश्मनी के चलते निशाना बनाया जा रहा है जो की किसी एंगल से सही नही हैं
