Begin typing your search above and press return to search.

Malegaon Blast Verdict: फैसले के समय कोर्ट में रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा, कह दी ऐसी बात, पढ़ कर रो पड़ेंगे आप

Malegaon Blast Verdict:

Malegaon Blast Verdict
X

Malegaon Blast Verdict

By Neha Yadav

Malegaon Blast Verdict: मुंबई: मुंबई के मालेगांव ब्लास्ट मामले(Malegaon Blast Case) में एनआईए की स्पेशल अदालत ने 17 साल बाद अपना फैसला सुनाया है. मालेगांव बम धमाके केस में बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर(former MP Pragya Singh Thakur) और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित(Lieutenant Colonel Prasad Purohit) समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है.

जिन लोगों को बरी किया गया है उनमे पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर(Former BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur), लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित(Lt. Col. Prasad Purohit), रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय(Retired Major Ramesh Upadhyay), सुधाकर चतुर्वेदी, अजय राहिरकर, सुधाकर धर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी शामिल हैं. कोर्ट ने सभी को बरी करते हुए कहा, "उनके खिलाफ कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं हैं. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, क्योंकि कोई भी धर्म हिंसा की वकालत नहीं करता है. अदालत सिर्फ धारणा के आधार पर दोषी नहीं ठहरा सकती. "

कोर्ट में भावुक हुई साध्वी प्रज्ञा सिंह

एक तरफ कोर्ट ने जहाँ फैसला सुनाया वहीँ, दूसरी तरफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भावुक हो पड़ी. कोर्ट में जज एके लाहोटी के सामने ही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की आंखों से आंसू छलक पड़े. इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी आपबीती सुनाई. जिसे सुन कोई भी पड़ेगा. साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में बताया कि, "वो अपने साथ हुए टॉर्चर की कहानी को याद कर आज भी सिहर जाती हैं. मेरी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर दी गयी.

मैं एक सन्यासिनी का जीवन जी रही थी. पर आतंकवादी बना दिया गया. मुझे तो जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन जब मैं पहुंचीं तो मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. मैं दोषी नहीं थी पर जेल में रहना पड़ा. मैंने सालों तक अपमान सहा. मुझे तब कलंकित किया गया. सबने साथ छोड़ दिया. मैं हर दिन मरते हुए अपना जीवन जी रही हूं. 'भगवा आतंकवाद' का झूठा आरोप लगाया गया. जो आज झूठा सिद्ध हो गया है. आज, भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है. साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, " ईश्वर उन्हें दंड देगा जिन्होंने भगवा को बदनाम करने की कोशिश"

जेल में पीटा जाता था

बता दें, 2019 में एक चुनावी सभा के दौरान भी उन्होंने अपने साथ जेल में हुई यातनाओ का ज़िक्र किया था. आखिर किस तरह उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया जाता था. दिन रात उनकी पिटाई होती थी. उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी जाती थी. इतना मारा कि एक दिन रीढ़ की हड्डी टूट गई, फेफड़े की झिल्ली तक फट गई. लेकिम यातनाएं नहीं रुकी. शरीर के हर हिस्सों को चोटिल काट दिया गया.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story