Begin typing your search above and press return to search.

सारी पंडिताई @#$.. घुसेड़ देंगे! देर रात सरेआम वर्दी की आड़ में गुंडई; ब्राह्मणों को खुलेआम दे रही थी गाली, Video हुआ वायरल

सारी पंडिताई @#$.. घुसेड़ देंगे! देर रात सरेआम वर्दी की आड़ में गुंडई; ब्राह्मणों को खुलेआम दे रही थी गाली, Video हुआ वायरल
X
By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ड्यूटी के दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी करने का गंभीर मामला सामने आया है। कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल का यह अभद्र व्यवहार कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) संतोष कोरी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है।

क्या थी पूरी घटना?

जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 अक्टूबर 2025 की रात की है। सीधी शहर के एक स्कूल में गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। महिला कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल की ड्यूटी इसी कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान, उन्होंने पुलिस की वर्दी में ही ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।

ब्राह्मण ने की कार्रवाई की मांग

वीडियो के वायरल होते ही यह मामला तेज़ी से चर्चा में आ गया। ब्राह्मण समाज के कई संगठनों ने महिला कॉन्स्टेबल के आचरण पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे अनुशासनहीनता तथा समाज में नकारात्मक संदेश फैलाने वाला बताया। जिसके बाद मामले में एसपी संतोष कोरी ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तात्काळ जांच के आदेश दिए।

निलंबन और जांच का आदेश

जांच में यह स्पष्ट हो गया कि, ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल अंजू देवी का व्यवहार अमर्यादित (कदाचरण) था और उन्होंने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया। जिसके बाद महिला कांस्टेबल के आचरण को कदाचरण मानते हुए कार्रवाई की गई। आदेश के मुताबिक, महिला कांस्टेबल अंजूदेवी जायसवाल को 25 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, जिला सीधी निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा, लेकिन वे पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगी और अपनी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करानी होगी।

Next Story