Begin typing your search above and press return to search.

Maharashtra Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत

Maharashtra Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। यह हेलीकॉप्टर NCP नेता सुनील तटकरे को लेकर रायगढ़ जाने वाला था।

Maharashtra Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Maharashtra Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। यह हेलीकॉप्टर NCP नेता सुनील तटकरे को लेकर रायगढ़ जाने वाला था।

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर मुंबई की ओर जा रहा था, लेकिन पुणे के बावधन क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती जांच के मुताबिक, धुंध के कारण हेलीकॉप्टर नियंत्रण खो बैठा और जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई, जिससे सवार तीनों लोग बुरी तरह जल गए। यह हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन कंपनी का दो इंजन वाला अगस्ता 109 मॉडल था। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम सिंह भारद्वाज और परमजीत सिंह के रूप में हुई है।

हादसे से पहले की गतिविधियां

हेलीकॉप्टर मंगलवार को बीड जिले के परली में धनंजय मुंडे की सभा के लिए सुनील तटकरे को लेकर गया था। इसके बाद हेलीकॉप्टर पुणे पहुंचा, जहां से बुधवार सुबह यह मुंबई जाने वाला था। सुनील तटकरे को रायगढ़ स्थित उनके आवास पर जाना था, लेकिन दुर्भाग्यवश यह दुर्घटना हो गई।

जांच की प्रक्रिया

इस दुर्घटना की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जाएगी। पिंपरी-चिंचवाड के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने बताया कि हादसे के समय हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरी थी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story