Maharashtra Politics: भाजपा का आरोप, उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को दी तिलांजलि
Maharashtra Politics: भाजपा ने घमंडिया फाइल्स के अपने छठे एपिसोड में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता के लिए उन्होंने अपने पिता बाला साहेब ठाकरे की - हिंदू, हिंदुत्व और राष्ट्रीयता की विचारधारा को तिलांजलि दे दी है और अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी बन गई है।
Maharashtra Politics: भाजपा ने घमंडिया फाइल्स के अपने छठे एपिसोड में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता के लिए उन्होंने अपने पिता बाला साहेब ठाकरे की - हिंदू, हिंदुत्व और राष्ट्रीयता की विचारधारा को तिलांजलि दे दी है और अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी बन गई है।
भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 3 मिनट 42 सेकंड का एक वीडियो शेयर कर कहा, "एक समय था जब शिवसेना की विचारधारा में हिंदू, हिंदुत्व और राष्ट्रीयता हुआ करती थी, जब तक बाला साहेब ठाकरे जीवित रहे, उन्हें देश के आगे कुछ भी स्वीकार नहीं रहा लेकिन उनके जाने के बाद पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने वाले उनके सुपुत्र उद्धव ठाकरे ने अपने पिता के बनाए सभी सिद्धांतों को मातोश्री से बाहर फेंक दिया और महज सत्ता पर बैठने के लिए शिवसेना के धुर विरोधी रहे शरद पवार और कांग्रेस से हाथ मिलाया और शिवसेना को हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी विचारधाराओं में रंग दिया।"
वीडियो में बाला साहेब ठाकरे के कई बयानों और उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान हुई कई घटनाओं को शेयर करते हुए भाजपा ने कहा, "आई.एन. डी.आई. गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे ने किस तरह अपने पिता बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा (हिंदू, हिंदुत्व और राष्ट्रीयता) को दी तिलांजलि।" भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि जो बेटा अपने पिता की विरासत को सत्ता के लिए पल भर में मिटा सकता है, वह जनता के लिए हितकारी भला कैसे हो सकता है।
दरअसल, भाजपा ने विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'घमंडिया फाइल्स' की एक नई सीरीज शुरू की है। इसी सीरीज के तहत भाजपा ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छठा एपिसोड जारी कर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है।