Begin typing your search above and press return to search.

Maharashtra News Hindi: महाराष्ट्र की राजनीति में होने वाला बड़ा बदलाव, बीजेपी को लगेगा झटका, पवार परिवार फिर होगा एकजुट?

Maharashtra News Hindi: महाराष्ट्र की राजनीति में आगामी दिनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लोकसभा चुनाव में शरद पवार के मजबूत होने के बाद, अजित पवार खेमा बैकफुट पर है।

Maharashtra News Hindi: महाराष्ट्र की राजनीति में होने वाला बड़ा बदलाव, बीजेपी को लगेगा झटका, पवार परिवार फिर होगा एकजुट?
X
By Ragib Asim

Maharashtra News Hindi: महाराष्ट्र की राजनीति में आगामी दिनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लोकसभा चुनाव में शरद पवार के मजबूत होने के बाद, अजित पवार खेमा बैकफुट पर है। राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और जनता का मूड भांपकर कई विधायकों के पाला बदलने और सीनियर पवार के पक्ष में लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।

पवार परिवार में एकजुटता की संभावनाएं

अजित पवार ने एनडीए के साथ खड़े होने का एलान किया है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव के ठीक पहले कई बड़े फैसले महाराष्ट्र की राजनीति में हो सकते हैं। शरद पवार और अजित पवार के बीच सुलह की संभावना टटोलने की कोशिश भी हो रही है।

अजित पवार की पार्टी का प्रदर्शन कमजोर

एनसीपी पवार गुट के एक नेता ने कहा कि लोकसभा चुनावों में अजित पवार की पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है, जिससे उनपर कई तरफ से दबाव है। विधानसभा चुनाव से पहले सियासी चहलकदमी बढ़ सकती है और पवार परिवार में चर्चाओं का दौर जारी है।

शिंदे सरकार का प्रयास

अजित पवार गुट के कुछ नेताओं का मानना है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। लेकिन अजित पवार की महत्वाकांक्षा को देखते हुए सबकुछ सहज नहीं लगता। महाराष्ट्र की सरकार में भी कई तरह की हलचल देखने को मिलेगी। एकनाथ शिंदे चुनाव के पहले सरकार में अपना असर और दमखम दिखाने का प्रयास करेंगे जिससे विधानसभा चुनाव में वे अपनी बड़ी भागीदारी को लेकर दबाव बना सकें।

शरद पवार की बढ़ती भूमिका

राज्य में जिस तरह के समीकरण केंद्र में हैं, उसे देखते हुए उद्धव गुट को लेकर एक संतुलित रुख भाजपा नेतृत्व अपना सकता है, जिससे जरूरत पड़ने पर बातचीत का रास्ता खुला रहे। कुल मिलाकर कई घटनाक्रम की संभावना महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर जताई जा रही है। शरद पवार की भूमिका महाराष्ट्र की राजनीति के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ गई है। महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले समय में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। जनता का मूड और नेताओं की रणनीतियों पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story