Begin typing your search above and press return to search.

भीषण सड़क हादसा! गहरी खाई में जा गिरी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप; चारो तरफ मची चींख-पुकार; हादसे में 8 की हुई मौत, कई घायल

भीषण सड़क हादसा! गहरी खाई में जा गिरी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप; चारो तरफ मची चींख-पुकार; हादसे में 8 की हुई मौत, कई घायल
X

Maharashtra Road Accident

By Ashish Kumar Goswami

मुंबई। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ अस्तंबा देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रही एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। जिससे इस पिकअप में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु अस्तंबा यात्रा संपन्न कर अपने गाँव लौट रहे थे। तभी चाँदशैली घाट के संकरे मोड़ पर यात्रियों से भरी पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद चारों ओर अफ़रा-तफ़री मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार कई श्रद्धालु बाहर फेंका गए, जबकि कई लोग वाहन के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। जिसके बाद राहत बचाव दल की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया गया। फ़िलहाल, हादसे में घायल सभी लोगों को तलोदा उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है और कई लोगों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।

Next Story