Begin typing your search above and press return to search.

Maharashtra Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: 1 करोड़ महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने अकाउंट में आएंगे 1500 रुपये

Maharashtra Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की बहनों के लिए एक खास तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' के तहत महिलाओं के खातों में 3000 रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया है।

Maharashtra Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: 1 करोड़ महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने अकाउंट में आएंगे 1500 रुपये
X
By Ragib Asim

Maharashtra Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की बहनों के लिए एक खास तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' के तहत महिलाओं के खातों में 3000 रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत, जिन महिलाओं का बैंक सत्यापन हो चुका है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। शिंदे ने कहा कि हम अपने वादे पर खरे उतरे हैं और लाभार्थी महिलाओं को दो महीने की रकम एक साथ दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

मुख्यमंत्री शिंदे ने उन बहनों से अपील की है जिन्होंने अभी तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया है, वे 31 अगस्त तक अप्लाई करें। ऐसे महिलाओं को एक साथ तीन महीने की राशि, यानी 4,500 रुपये मिलेंगे। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस योजना के लिए मार्च 2025 तक का प्रावधान किया गया है, और हर साल बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा।

किसे मिलेगा योजना' का लाभ ?

इस योजना का लाभ केवल 21 से 65 साल की महिलाओं को मिलेगा, जो महाराष्ट्र की निवासी हैं। इसके तहत विवाहित, अविवाहित, और तलाकशुदा सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए महिला का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है, और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • उम्र का सत्यापन प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी

राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि अब तक राज्य की 1.3 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में जुलाई और अगस्त में 3000-3000 रुपये जमा किए गए हैं। उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आने वाले 5 महीनों में उन्हें 7,500 रुपये और मिलेंगे, और अगले 5 साल में 90,000 रुपये तक का लाभ पहुंचाने का वादा किया।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story