Begin typing your search above and press return to search.

Maharashtra Crime News: मां ने की 20 दिन के बेटे की हत्या, करियर में रोड़ा बन रहा था मासूम तो नदी में फेंककर ले ली जान, फिर रची अपहरण की साजिश

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आयी है. जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यहाँ एक माँ ने बेरहमी से अपने नवजात बच्चे की हत्या कर (Gondia Murder News) दी.

Maharashtra Crime News
X

Maharashtra Crime News

By Neha Yadav

Maharashtra Crime News: गोंदिया: एक माँ और बच्चे का रिश्ता बच्चे के जन्म से ही शुरू हो जाता जाता है. यह रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और विश्वास भरा रिश्ता होता है. माँ हमेशा अपने बच्चे की रक्षा करती है. लेकिन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आयी है. जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यहाँ एक माँ ने बेरहमी से अपने नवजात बच्चे की हत्या कर (Gondia Murder News) दी. उसे नदी में फेंक दिया और फिर खुद अपने बच्चे की अपहरण की कहानी रच डाली.

माँ ने की 20 दिन नवजात बच्चे की हत्या

पूरा मामला गोंदिया जिले के ग्राम डांगुर्ली का है. आरोपी माँ की पहचान 22 साल की रिया फाये के रूप में हुई है. 22 साल की रिया फाये ने अपने 20 दिन नवजात बच्चे की हत्या कर दी. उसे नदी में फेंक कर मार डाला. वजह सिर्फ इतनी सी कि मासूम अपनी माँ की करियर और नौकरी में रोड़ा बन रहा था. जिसे रास्ते से हटाने के लिए माँ ने मार डाला.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, राजेंद्र सिंह और रिया ने प्रेम विवाह किया था. रिया पढ़ी-लिखी थी और उसने नर्सिंग का डिप्लोमा किया हुआ था. जबकि पति राजेंद्र सिंह मजदूरी करता था. शादी से पहले राजेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया था कि शादी के बाद वह जॉब कर सकती है.

करियर में रोड़ा बन रहा था मासूम

शुरू शुरू में तो सब ठीक था बाद में ऐसा नहीं हुआ. उसका पति से झगड़ा होने लगा. इसी बीच वह गर्भवती हुई. जैसे ही वह गर्भवती हुई तो गर्भपात करने की कोशिश में करने लगी. उसने गाँव में दवा भी ढूंढी लेकिन छोटा गांव होने से उसे दवा नहीं मिली. देखते-देखते तीन माह से ऊपर हो गए तो गर्भपात की संभावना भी खत्म हो गई. उसे लगा बच्चा होने के बाद करियर ख़त्म हो जायेगा. वह इंडिपेंडेंट बनकर अपना जीवन आगे बढ़ाना चाहती थी लेकिन बच्चे के होने के बाद उसे घर और बच्चा सम्भालना पड़ता.

बच्चे के पैदा होने के 20 दिन बाद मार डाला

उसने सोचा बच्चे के पैदा होने के बाद उसे को ठिकाने लगा देगी. फिर आगे जाकर अपना कैरियर बनाऊंगी. और ऐसा हुई हुआ बच्चे के जन्म के 20 दिन बाद 17 नवंबर को वैनगंगा नदी में फेंक दिया. और सभी से कहा बच्चे का अपहरण हो गया कोई अज्ञात व्यक्ति उसका बच्चा चुरा कर ले गया. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस केस दर्ज जांच में जुट गयी. पुलिस को महिला पर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो. उसने अपना गुनाह कुबूल किया. उसने बताया उसे लगा बच्चे के कारण उसका करियर रुक जायेगा इसलिए उसे मार डाला. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story