Begin typing your search above and press return to search.

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में दर्दनाक हादसा, गर्डर मशीन गिरने से 17 लोगों की मौत, 3 घायल

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया है.आज सुबह यहां के ठाणे में पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब गिर गए, जिसमें दबकर 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इनके अलावा कई लोग इस हादसे में जख्मी बताए जा रहे हैं.

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में दर्दनाक हादसा, गर्डर मशीन गिरने से 17 लोगों की मौत, 3 घायल
X
By S Mahmood

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया है.आज सुबह यहां के ठाणे में पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब गिर गए, जिसमें दबकर 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इनके अलावा कई लोग इस हादसे में जख्मी बताए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह हादसा ठाणे के शाहपुर के पास हुआ है. यहां समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य चल रहा था और तभी एक गर्डर मशीन गिर गई जिससे दबकर 17 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

महाराष्ट्र के ठाणे में एक बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा शाहपुर में खुटाडी सरलांबी गांव में हुआ है. न्यूज एजेंसी के अनुसार, यहां समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य चल रहा था और तभी एक गर्डर मशीन गिर गई जिससे दबकर 16 लोगों की मौत हुई है वहीं, चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ के अनुसार, अब तब कुल 17 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

गर्डर मशीन के गिरने से यह बड़ी घटना हुई है. बता दें कि इस मशीन का इस्तेमाल राजमार्ग और हाई-स्पीड रेल पुल निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गर्डर्स स्थापित करने के लिए किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, जिस समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर यह काम चल रहा था वह राजमार्ग करीब 701 किलोमीटर लंबा बन रहा है. समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य के दौरान यह घटना हुई है.यह हाईवे मुंबई को नागपुर से जोड़ता है.

Next Story