Mahakumbh Viral Girl Monalisa: कौन है महाकुंभ मेले की मोनालिसा? एक तरफ सोशल मीडिया में फेमस होना पड़ा भारी, तो दूसरी तरफ फिल्म में मिला लीड रोल का ऑफर...
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: मोनालिसा को महाकुंभ की “वायरल गर्ल” का टैग भी दे चुके हैं. जिसके बाद मोनालिसा को जहां कोई पहचान ले, उसके पीछे ही पड़ जा रहा हैं. जो अब मोनालिसा को डरा और असुरक्षित महसूर करा रहा हैं.

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज के महाकुंभ में फेमस होना अब मोनालिसा के लिए बड़ी दिक्कत बन गई हैं. लोग मोनालिसा को महाकुंभ की “वायरल गर्ल” का टैग भी दे चुके हैं. जिसके बाद मोनालिसा को जहां कोई पहचान ले, उसके पीछे ही पड़ जा रहा हैं. जो अब मोनालिसा को डरा और असुरक्षित महसूर करा रहा हैं.
दरअसल महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा इस वक़्त आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. महाकुंभ मेले के दौरान ही मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. जिसके बाद लोगों ने मोनालिसा को महाकुंभ 2025 कि वायरल गर्ल का नाम दे दिया. वीडियो में मोनालिसा कि खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया हैं. जो अब मोनालिसा के लिए एक बड़ी समस्या बनता जा रहा हैं. पहले मोनालिसा के एक विडियो वायरल होने से उन्हें काफी ख़ुशी हुई. लेकिन अब मोनालिसा का एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं, जिसमे वो भीड़ और कैमरे से भागती हुई नजर आ रही हैं.
वैसे तो महाकुंभ से कई लोग वायरल हो रहे हैं. कुछ अपनी भयंकर साधना और तप से, तो कोई अपने रूप और गुण से. महाकुंभ 2025 से इस बार 'सबसे सुंदर साध्वी' हर्षा रिछारिया, कांटे वाले बाबा और काफी लोग सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड पर रहे हैं. इस बीच ही मोनालिसा भी ट्रेंड कर गई. किसी ने उनका माला बेचते हुए विडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. जिसके बाद मोनालिसा के ख़ूबसूरती की खूब चर्चा होने लगी.
महाकुंभ मेले से मोनालिसा का जो पहला वीडियो वायरल हुआ उसमे वो माला बेचते नजर आई थी. मोनालिसा का सांवला रंग, खूबसूरत आंखें और सीधा दिल पर छप्प जाने वाली प्यारी स्माइल ने लोगो का दिल जीत लिया. विडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया में छा गया. और लोगो ने मोनालिसा का नाम “वायरल गर्ल मोनालिसा” रख दिया. साधारण सी एक माला बेचने वाली लड़की की काफी चर्चा होने लगी. और अब अचानक फेमस होने के बाद मोनालिसा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. अब मोना के इंटरव्यू लेने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी लाइन में लगे हुए हैं.
मोनालिसा का नाम मोनालिसा भोसले हैं. और निक नेम मोनी हैं. महाकुंभ के दौरान वो “वायरल गर्ल” के नाम से फेमस हो गई. मोना अभी महज 16 वर्ष की हैं. जो महेश्वर मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं. मोना के घर में पिता विजय सिंह भोसले दो बहनें विद्या भोसले और इशिका भोसले साथ ही एक छोटा भाई और एक भाई जय भोसले रहते हैं. और सभी का पेशा माला बेचना हैं.
मोना का कहना है कि वो बड़ी होकर माला नही बेचना चाहती. वो बॉलीवुड कि दुनिया में कदम रखना चाहती हैं. मोना फमौद एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. और सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा जैसे नामी अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हैं.
कहा तो ये भी जा रहा हैं कि मोनालिसा के अदाओं और ख़ूबसूरती के चलते बॉलीवुड से फिल्म के ऑफर भी आने लगे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए अप्रोच भी किया हैं. अगर किस्मत ने साथ दिया तो मोना फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई हैं.